Summer Vacation: जहाँ एक तरफ देश के कई राज्यों में सूरज आग बरसा रहा है, वहीं पहाड़ों में ठंडी हवाओं और सुहाने मौसम का अलग ही जादू महसूस होता है। ऐसे में समर वेकेशन के दौरान कई लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों पर छुट्टियाँ बिताने चले जाते हैं, जिसकी वजह से भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
लेकिन अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं और किसी शांत जगह पर वीकेंड इंज्वाय करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के कुछ अनछुए हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। यह सभी हिल स्टेशन मसूरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं।
देहरादून – Dehradun
अगर आप परिवार या बच्चों के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो देहरादून एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस जगह पर आपको ठंडी जलवायु के साथ एडवेंचर एक्टीविटीज़ करने का मौका मिलेगा, जो बच्चो के लिए परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है। इसके अलावा देहरादून में ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल और खुल आसमान के नीचे बॉन फायर का अलग ही मजा है।
Read Also: जुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 हिल स्टेशन, नहीं मिलेगी भीड़भाड़
हर्षिल वैली – Harsil Valley
पहाड़ों की रानी मसूरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हर्षिल वैली एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता को अपनी आंखों और कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस जगह पर हर्षिल बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है, जहाँ देवदार और चीड़ के पेड़ों के घने जंगल भी मौजूद हैं।
कनातल – Kanatal
समुद्र तल से लगभग 8, 500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कनातल एक ऑफ बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो प्राकृतिक और एडवेंचर प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह पर घने जंगल में ट्रैकिंग, सुरकंडा देवी मंदिर और कोडिया फॉरेस्ट में घूमने का आनंद उठाया जा सकता है, जबकि यहाँ का तापमान भी काफी ठंडा रहता है।
Read Also: ये हैं उत्तराखंड के सबसे फेमस वॉटर फॉल्स, गर्मी की छुट्टी में चिल करने के लिए है परफेक्ट जगह
धनोल्टी – Dhanaulti
उत्तराखंड के चंबा-मसूरी रोड पर स्थित धनोल्टी एक छोटा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 2, 250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस हिल स्टेशन में देवदार और ओक के बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिलते हैं, जबकि घास के मैदान, नदियों और झरनों का बहता पानी आपके ट्रिप में चार चांद लगा देंगे।
इसके अलावा आप धनोल्टी में पारंपरिक भोजन और पोशाक का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि यहाँ एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए स्काई वॉकिंग, ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग, रैपलिंग और बाइकिंग की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में आप धनोल्टी की शांत वादियों के बीच घूमने और एडवेंचर करने का आनंद उठा सकते हैं।
Read Also: भीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जन्नत से कम नहीं हैं यहां के नजारे
औली – Auli
उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में स्थित औली एक छोटा-सा गाँव है, जहाँ आपको चारों तरफ हरियाली और जंगल देखने को मिलेंगे। इस जगह पर जून के महीने में भी कड़ाके की सर्दी का अनुभव किया जा सकता है, जहाँ आप एशिया के सबसे ऊंचे रोपवे और मानव निर्मित झील में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।