New Delhi, Summer Vacation: इस प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों में छुट्टियाँ बिताने से बेहतरीन थेरेपी कुछ और नहीं हो सकती है, जिसके लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का रूख करते हैं। ऐसे में इन हिल स्टेशन में प्राकृतिक सुंदरता के साथ ठंडी जलवायु और वॉटर फॉल्स का लुफ्त उठाने का अलग ही मजा है।
अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए उत्तराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वहाँ आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन वॉटर फॉल्स देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि समर वेकेशन के दौरान उत्तराखंड में कौन से वॉटर फॉल्स की सैर की जा सकती है।
बिर्थी फॉल (Birthi Waterfall)
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी नामक एक खूबसूरत-सा गाँव मौजूद है, जहाँ बिर्थी फॉल बेहद ऊंचाई से गिरता है। इस झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है, जिसका ठंडा पानी गर्मी का छुमंतर कर देगा और झरने के आसपास की खूबसूरती सारी टेंशन को दूर भगा देगी।
इस झरने तक पहुँचने के लिए मैन रोड से थोड़ी ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जबकि रास्ते में आपको खूबसूरत वादियों और जंगल का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर आप मुनस्यारी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बिर्थी फॉल देखना बिल्कुल मिस मत कीजिएगा।
Read Also: भीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जन्नत से कम नहीं हैं यहां के नजारे
वसुंधरा वाटरफॉल (Vasudhara Falls)
उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर वसुंधरा वॉटर फॉल मौजूद है, जिसका पानी पहाड़ों से गिरकर अलकनंदा नदी में मिल जाता है। इसे भारत के सबसे रहस्यमयी झरनों में से एक माना जाता है, जिसका पानी सिर्फ साफ और नेक दिल लोगों के ऊपर ही गिरता है।
अत्रि मुनि झरना (Atri Muni Water Fall)
उत्तराखंड के चोपटा में स्थित अत्रि मुनि झरना जंगल के बीचों बीच मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जहाँ आप शांति के बीच वॉटर फॉल के मनमोहक नजारे का आनंद उठा सकते हैं। यह वॉटर फॉल पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, जहाँ गर्मी में नहाने का अलग ही मजा है।
टाइगर फॉल्स (Tiger Water Fall)
उत्तराखंड में चकराता नामक एक छोटा-सा हिल स्टेशन मौजूद है, जिसके बारे में बहुत ही कम पर्यटक जानते हैं। इस हिल स्टेशन से 25 किलोमीटर की दूरी पर टाइगर फॉल्स मौजूद है, जिसका ठंडा और तेज रफ्तार पानी आपके समर वेकेशन में चार चांद लगा देगा।