HomeTravelइस बार मनाली नहीं बल्कि इन जगहों पर बिताए Summer Vacation, ठंडी...

इस बार मनाली नहीं बल्कि इन जगहों पर बिताए Summer Vacation, ठंडी जलवायु के बीच प्राकृतिक सुंदरता का लें आनंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Summer Vacation Trip: अगर आप भी समर वेकेशन के दौरान पहाड़ों में छुट्टियाँ बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए इस वक्त हिल स्टेशन में काफी भीड़भाड़ का माहौल है। ऐसे में आप घंटों का सफर करके पहाड़ पहुँचे और वहाँ आपको सुकून का एहसास न हो, तो पूरा वेकेशन खराब हो जाता है।

इस भीड़भाड़ से बचने के लिए आप ऐसे हिल स्टेशनों का चुनाव कर सकते हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम पर्यटकों को जानकारी होती है। यह हिल स्टेशन फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित हैं, जहाँ आप ठंडी जलवायु और सुकून के बीच समर वेकेशन का आनंद उठा सकते हैं।

मलाणा (Malana)

इस लिस्ट में पहला नाम मलाणा का आता है, जो मनाली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा-सा गाँव है। यह गाँव चारों तरफ से पार्वती घाटी के बीच बसा हुआ है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ ट्रैकिंग और ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं।

Read Also: Greater Noida से चंद घंटों की दूरी पर मौजूद है ये हिल स्टेशन, देखने में किसी जन्नत से कम नहीं

खीरगंगा (Kheerganga)

अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है, तो मनाली से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खीरगंगा एक परफेक्ट डिस्टिनेशन साबित हो सकता है। यह पार्वती घाटी में स्थित एक खूबसूरत-सा हिल स्टेशन है, जो हॉट वाटर स्प्रिंग के लिए मशहूर है। इस जगह तक पहुँचने के लए आपको मैन रोड से 11 किलोमीटर का ट्रैक करना होगा, जिसके बाद आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे का दीदार कर सकते हैं।

Read Also: जून में उठाना है बर्फबारी का मजा तो जल्दी से कर लीजिए बैग पैक, स्वर्ग से कम नहीं हैं ये तीन खूबसूरत जगह

अर्जुन गुफा (Arjun Gufa)

मनाली से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अर्जुन गुफा के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जो एक छिपा हुआ टूरिस्ट प्लेस है। अर्जुन गुफा व्यास नदी के पास स्थति है, जहाँ आप प्रकृति के बीच बहुत ही खूबसूरत और सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

हमता (Hamta)

मनाली से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हमता एक छोटा-सा गाँव है, जो गूगल मैप पर आसानी से नहीं मिलता है। इस गाँव की खूबसूरती और शांति आपका मन मोह लेगी, जहाँ पर्यटकों के ठहरने के लिए होम स्टे मौजूद हैं और आप यहाँ पहाड़ी खानपान व पहनावे का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular