Ice Skating Places In Delhi NCR: हमारे देश में मई और जून के महीने में समर वेकेशन होता है, जिसके तहत स्कूल और कॉलेज के छात्रों की छुट्टियाँ होती है और वह अपने परिवार के साथ घूमने निकल जाते हैं। ऐसे में शहरों में रहने वाले लोगों की पहली पसंद पहाड़ होते हैं, जहाँ उन्हें गर्मी के सीजन में ठंडी जलवायु और बर्फबारी का आनंद उठाने का मौका मिलता है।
लेकिन अगर आप पहाड़ों का सफर बहुत ही लंबा और मुश्किल भरा होता है, जिसकी वजह से कई लोग चाह कर भी ठंडी जलवायु का आनंद नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में आप चाहे तो दिल्ली एनसीआर में रहकर बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी का आनंद उठा सकते हैं, जबकि आपके पैसे भी कम खर्च होंगे।
आइस्केट (Iskate Gurugram)
गर्मी के सीजन में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए गुरुग्राम में स्थित एम्बियंस मॉल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जिसके छठे फ्लोर पर आइस्केट मौजूद है। इस जगह पर एंट्री फीस 650 रुपए है, जहाँ आप आइस स्केटिंग और बर्फ में गेम्स खेलने का मजा उठा सकते हैं।
आइस एज स्केटिंग कैफे (ICE AGE SKATING CAFE)
नई दिल्ली के पटेल रोड पर स्थित आइस एज स्केटिंग कैफे एक बहुत ही शानदार जगह है, जो 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस जगह को लेजर लाइट से सजाया गया है, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आइस स्केटिंग का आनंद उठा सकते हैं। आइस एज स्केटिंग कैफे की वीकेड पर 150 रुपए और वीकेंड पर 200 रुपए की टिकट मिलती है।
स्की इंडिया (SKI INDIA NOIDA)
नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की दूसरी मंजिल पर स्की इंडिया मौजूद है, जिसे देश का सबसे बड़ा इनडोर स्नो पार्क भी कहा जाता है। इस जगह पर स्की ट्रैक, आइस स्केटिंग और आइस लाउंज का आनंद उटा सकते हैं, जबकि यहाँ का टिकट प्राइज 1,150 प्रति व्यक्ति है।
Read Also: शिमला- नैनीताल-मसूरी घूम-घूमकर हो गए है बोर तो करें उत्तराखंड के इन 3 ठंडे हिल स्टशनों की सैर
स्नो वर्ल्ड दिल्ली (SNOW WORLD DELHI)
नोएडा के डीएलएफ मॉल में स्थित स्नो वर्ल्ड दिल्ली वीकेंड के मौके पर बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए एक परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है, जहाँ आप स्की राइडिंग, ट्यूबिंग, टोबोगन और पेंगुइन शो का लुफ्ट उठा सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ 699 रुपए खर्च करने होंगे।