IRCTC Tour: आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए एक टूर सेवा शुरू की गई है जिसमें बहुत कम पैसे में आप गर्मियों के इस सीजन में घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से इस सेवा को सीमित समय के लिए लाया गया है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि IRCTC कि इस यात्री सेवा के अंतर्गत आपको कहां-कहाँ घूमने का मौका मिलेगा तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इसकी पूरी डिटेल में जानकारी।
आईआरसीटीसी नेपाल टूर (IRCTC Nepal Tour)
भारत का पड़ोसी देश नेपाल खूबसूरती के मामले में पूरी दुनिया में जाना जाता है। भारतीय रेलवे की तरफ से नेपाल के लिए एक स्पेशल टूर की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके जरिए यात्री नेपाल का भ्रमण कर सकते हैं। इस टूर में यात्रियों को दिल्ली से काठमांडू पोखरा के बीच का लुफ्त उठाने को मिलेगा।
यह एक फ्लाइट टूर है। IRCTC के इस पैकेज के तहत 20 जून से दिल्ली से उड़ान भरकर काठमांडू जाएंगे। जहाँ 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
Spend a satisfying vacation in Nepal with visits to splendid temples, stupas and other tourist attractions on the Best of Nepal #tour.
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 30, 2023
Book now on https://t.co/Ty9anLEZkT#ExploreIndiawithIRCTC
मिलेगी सब सुविधा
आईआरसीटीसी की इस यात्रा के दौरान आपको हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर प्रदान किया जाएगा। काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप में घूमने का मौका मिलेगा। वहीं पोखरा में आपको मनोकामना मंदिर और पहाड़ियों का लुफ्त उठाने का भी मौका दिया जाएगा।
Read Also: शिमला- नैनीताल-मसूरी घूम-घूमकर हो गए है बोर तो करें उत्तराखंड के इन 3 ठंडे हिल स्टशनों की सैर
आपके घूमने के दौरान आपके साथ एसी डीलक्स बस की सुविधा होगी, साथ ही एक वेल ट्रैंड गाइड दिया जाएगा, जो पूरे 5 से 6 दिन आपके साथ रहेगा।
इतना आएगा खर्चा
IRCTC Nepal Tour Package का अगर आप लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको 47,900 रूपये का शुल्क देना होगा वहीं दो लोगों के साथ यह शुल्क घटकर 38,700 रुपये जबकि 3 लोगों के लिए यह 38,700 निर्धारित किया गया है।