HomeनौकरीBPSC: बिहार में 1.70 लाख पदों पर टीचर भर्ती, बिना इंटरव्यू दिए...

BPSC: बिहार में 1.70 लाख पदों पर टीचर भर्ती, बिना इंटरव्यू दिए होगा सेलेक्शन, जानें भर्ती से जुड़ी 10 जरूरी बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Teacher News: बीपीएससी के द्वारा बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 1.70 लाख आवेदन लिए जाएंगे। इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 जून से लेकर 12 जुलाई तक चलेगी। बता दें यह आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। यह शिक्षक भर्ती 3 चरणों में पूरी की जाएगी हालांकि, इसमें इंटरव्यू लिए जाने की कोई बात नहीं कही गई है।

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा का फॉर्म (onlinebpsc.bihar.gov.in) वेबसाइट पर जाकर फिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।

BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023

1- जरूरी योग्यता– BPSC भर्ती परीक्षा में जो लोग 1 से 5 तक के प्राइमरी टीचर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनके पास इंटर के साथ डीलएड और सीटेट या बीटेट पेपर-1 पास होना चाहिए।

जो लोग कक्षा नौवीं और दसवीं के माध्यमिक शिक्षक के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उनके पास B. ed और S. tet पेपर पास होना चाहिए वहीं जो लोग 11वीं उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उनको पोस्ट ग्रेजुएशन B. ed और एसटीइटी paper-2 में पास होना चाहिए।

2- अधिकतम आयु सीमा– अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि, ईबीसी, बीसी महिला अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं एससी और एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष की है।

3- वेतनमान प्रतिमाह– वेतन की बात करें तो प्राथमिक शिक्षक के लिए 25,000 प्रति माह एवं भत्ता, माध्यमिक शिक्षक के लिए 31,000 प्रतिमाह एवं भत्ता, उच्च माध्यमिक के लिए 32,000 प्रति माह एवं भत्ता स्थाई व नई पेंशन अनुमान्य का नियम है।

    4- कोई अभ्यर्थी तीनों पदों के लिए योग्यता रखता है तो उसे तीनों पदों पर अप्लाई करने की अनुमति है हालांकि, उसे तीनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एग्जाम देना होगा।

    5- पांचवे नंबर पर फॉर्म भरते समय कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। जिनमें आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म भरते समय अपलोड करने होंगे। इसके लिए आवेदन फीस अनारक्षित। ईबीसी, बीसी वर्ग पुरुष के लिए 750 रुपये जबकि sc-st व सभी वर्गों की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये निर्धारित की गई है।

    6- चयन प्रक्रिया व फाइनल मेरिट- जैसा हमने बताया इस परीक्षा को लिखित में लिया जा रहा है और लिखित के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा।

    7- सिलेबस: कक्षा 1 से लेकर 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए एससीआरटी सिलेबस मान्य होगा, जबकि 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं में एनसीईआरटी का सिलेबस मान्य होगा।

      8- कैटेगरी के हिसाब से क्वालीफाइंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए 40 फ़ीसदी, ओबीसी वर्ग के लिए 36.5 फ़ीसदी ईबीसी वर्ग के लिए 34 फ़ीसदी जबकि sc-st महिला दिव्यांग के लिए 32 मार्क्स होना अनिवार्य है।

      9- बीपीएससी की इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ बिहार के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य राज्यों के युवाओं को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

      10- कब आएगा परिणाम- शिक्षक भर्ती परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में तकरीबन छह लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो नवंबर में इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

      Read Also: खुशखबरी! भारतीय डाक ने निकाली 12 हजार पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी

        यह भी पढ़ें
        News Desk
        News Desk
        तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

        Most Popular