Marina Beach Chennai: जब भी समुद्र या बीच की बात होती है, तो हर भारतीय के दिमाग में सबसे पहले गोवा का नाम आता है। हालांकि पूरे देश में गोवा के अलावा कई अन्य समुद्री किनारे मौजूद है, जो छुट्टियाँ बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा समुद्री किनारा कहाँ मौजूद है, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि इस बीच को मरीना (Marina Beach Chennai) के नाम से जाना जाता है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित मरीना बीच भारत का सबसे लंबा समुद्री किनारा कहलता है।
ये है भारत का सबसे लंबा बीच | Longest Beach of India
यह खूबसूरत-सा बीच 13 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसका एक हिस्सा चेन्नई तो वहीं दूसरी हिस्सा बंगाल की खाड़ी से जुड़ा हुआ है। मरीना बीच (Marina Beach Chennai) पर साल भर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जहाँ समुद्र की लहरों के बीच प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने का अलग ही मजा है।
Marina Beach पर गोल्डन रेत काफी ज्यादा मशहूर है, जहाँ सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। वहीं सैंड आर्टिस्ट इस जगह पर अलग-अलग आकृतियाँ व चित्र उकेरते हुए दिखाई देते हैं, जिससे पर्यटकों का अच्छा खासा मनोरंजन हो जाता है।
Marina Beach पर भारत के दूसरे बीच के तरह जगह की कमी नहीं होती है, क्योंकि यह बीच काफी लंबी दूरी तक फैला हुआ है। यहाँ आप अकेले में फोटोशूट का आनंद उठा सकते हैं, जबकि स्ट्रीट फूड और वाटर एक्टिविटीज़ के लिए यह जगह काफी ज्यादा फेमस है।
इस बीच क आसपास घूमने और एक्सपलोर करने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार जगहें मौजूद हैं, जिसमें नाइट क्लब से लेकर लग्जरी रेस्टोरेंट्स और बार शामिल हैं। इसके अलावा मरीना बीच पर रात के समय माहौल काफी शांत रहता है, जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
Read Also: गर्मी के मौसम में गलती से भी इन जगहों पर न बनाए घूमने का प्लान, पसीने और धूप से हालत हो जाएगी खराब
Marina Beach के पास सैन्थोम कैथेड्रल बेसिलिका चर्च मौजूद है, जहाँ सेंट थॉमस की विशाल प्रतिमा देखी जा सकती है। यहाँ 49 मीटर ऊंचा एक लाइट हाउस भी मौजूद है, जहाँ से बीच का मनमोहक और खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा आप प्वाइंट एक्वेरियम और प्राचीन हिंदू मंदिरों में भी घूम सकते हैं।