HomeIndiaदेश में शुरू हुई पहली Water Metro, जानें किराए और रूट से...

देश में शुरू हुई पहली Water Metro, जानें किराए और रूट से जुड़ी सारी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kochi Water Metro: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि भारत बहुत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है, जिसकी बदौलत नई-नई परियोजनाएँ देखने को मिलती हैं। ऐसे में अब हमारे देश में पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है, जो केरल के कोच्चि शहर में चलाई जाएगी।

इस वाटर मेट्रो में सफर करने से आम लोगों का वक्त और पैसा दोनों बचेगा, जबकि इसकी मदद से कोच्चि समेत आसपास के 10 आईलैंड्स तक सफर करना आसान हो जाएगा। यह मेट्रो हाइब्रिड बोट्स के ऊपर चलाई जाएगी, जो इको फ्रेंडली होने के साथ काफी आकर्षक लगती है।

Kochi Water Metro

वाटर मेट्रो का किराया और रूट | Water Metro fare and route

आपको लग रहा होगा कि वाटर मेट्रो का किराया नॉर्मल मेट्रो के किराए से ज्यादा होगा, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पानी के ऊपर चलने वाली इस मेट्रो में सफर करने के लिए सबसे कम किराया 20 रुपए तय किया गया है। इस किराए में यात्री हाई कोर्ट से वाइपिन तक सफर कर सकते हैं।

Read Also: वंदे भारत एक्सप्रेस में करना चाहते सफर, टिकट बुक करने से पहले जान लिजिए इस दिक्कत के बारे में

वहीं वइटिला से कक्कानाड तक का सफर तय करन के लिए 30 रुपए किराया देना होगा, इसी तरह अन्य रूट्स के लिए अलग किराया निधार्रित किया गया है। वाटर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए मंथली पास की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 180 रुपए होगी और इसमें हफ्ते में 12 बार सफर करने की सुविधा है।

इसी तरह महीने में 50 बार सफर करने के लिए 600 रुपए का पास बनाया जाएगा, जबकि 90 दिन के पास में 150 ट्रिप की जा सकती है और उसकी कीमत 1, 500 रुपए रकी गई है। इसके अलावा वाटर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री कोच्चि वन ऐप के जरिए भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

इस वाटर मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 30 टर्मिनल शामिल किए गए हैं, जिसमें पहले ट्रायल में 8 इलेक्ट्रिक नाव के जरिए हाई कोर्ट से वायपिन टर्मिनल और वइटिला से कक्कानाड टर्मिनल तक सेवा शुरू की गई है। वहीं आम लोग 26 अप्रैल से इस वाटर मेट्रो में सफर कर सकते हैं, जो सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगी और इससे यात्री 20 मिनट के अंदर अपने गतंव्य स्थान तक पहुँच जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular