Coorg Hill Station: यूं तो दुनिया भर एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहाँ हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा पर्यटक स्थल इतने ज्यादा फेमस हो जाते हैं कि वहाँ जाने का सपना हर इंसान देखता है, जिसमें स्कॉटलैंड का नाम भी शामिल है।
ऐसे में अगर आप भी स्कॉटलैंड घूमने जाने का सपना देखते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप भारत में स्थित मिनी स्कॉटलैंड में छुट्टियाँ बिताने का आनंद उठा सकते हैं। जी हाँ… हमारे देश में भी एक स्कॉटलैंड मौजूद है, जहाँ कम बजट में शानदार वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं।
कूर्ग है भारत का स्कॉटलैंड | Coorg Hill Station
कर्नाटक में स्थित कूर्ग जिले को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक बहुत ही प्यारी जगह है। इस जगह पर साल भर प्राकृतिक और वन्य जीव प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जो घने जंगलों के बीच ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ करने का आनंद उठाते हैं।
Read Also: दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है मिनी लद्दाख, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
कूर्ग में आपको हरे भरे घास के मैदान देखने को मिलेंगे, जहाँ विभिन्न प्रजाति के शाकाहारी जीव दर्जनों की संख्या में घूम रहे होते हैं। यहाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, जंगल, झील और झरने समेत सनराइज व सनसेट प्वाइंट भी मौजूद है, जहाँ आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
कूर्ग में प्राकृतिक सुंदरता के अलावा कॉफी और मसालों के बागान भी काफी ज्यादा फेमस हैं, जिसकी वजह से इस हिल स्टेशन में आपको हर वक्त मसालों और कॉफी की भीनी-भीनी खुशबू महसूस होगी। यह खुशबू न सिर्फ मूड अच्छा करती है, बल्कि शहर की भागदौड़ और स्ट्रेस को दूर भगाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
इसके अलावा कूर्ग में प्राचीन मंदिर, किले और तिब्बती बस्तियाँ भी मौजूद हैं, जहाँ आप घूमने, पारंपरिक भोजन, नृत्य और पोशाक आदि पहनने का आनंद उठा सकते हैं। यहाँ भगवान शिव को समर्पित ओंकारेश्वर नामक प्राचीन मंदिर है, जिसे साल 1820 में बनाया गया था। इसके अलावा वन्य जीव प्रेमियों के लिए ब्रह्मगिरी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, जबकि कूर्ग का इग्गुथप्पा मंदिर भी काफी ज्यादा फेमस है।