HomeTravelSummer Holidays: गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान,...

Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों में फैमिली, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ घूमने जाने का अपना एक अलग ही मजा है, जिसकी वजह से कई लोग समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के सीजन में किसी ठंडी और मनमोहक जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको भारत में मौजूद इन चुनिंदा जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए।

कसोल (Kasol)Summer Holidays

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक छोटा-सा गाँव है, जो समुद्र तल से 1, 580 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस हिल स्टेशन पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, नदियों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं, जबकि कसोल में ट्रैकिंग करने के लिए बहुत शानदार ऑप्शन मौजूद हैं।

Read Also: ये हैं भारत के टॉप 8 हिल स्टेशन, जहाँ छुट्टियाँ मनाने के लिए तरसते हैं लोग

कोडैकानल (Kodaikanal)

तमिलनाडु में स्थित कोडैकानल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2, 133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर आपको हरे भरे जंगल, घास के मैदान और बेहद शांत माहौल का अनुभव होगा, जिसकी वजह से आप शहर की भीड़भाड़ और टेंशन को पूरी तरह से भूल जाएंगे। आप यहाँ साउथ इंडिया के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि झील और बादलों से ढके पहाड़ आपके वेकेशन में चार चांद लगा देंगे।

अल्लेप्पी (Alleppey & Alappuzha)

केरल के आलाप्पुड़ा जिले में स्थित अल्लेप्पी लक्ष्यद्वीप सागर के किनारे बसा एक बंदरगाह है, जहाँ आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं। अल्लेप्पी की गिनती केरल के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में की जाती है, जहाँ आप समुद्र किनारे बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं। इसके अलावा यहाँ प्राचीन मंदिर और पारंपरिक नौका की सवारी काफी ज्यादा फेमस है, जहाँ आप बजट फ्रेंडली समर वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं।

दार्जिलिंग (Darjeeling)

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग खूबसूरती के मामले कई हिल स्टेशनों को कड़ी टक्टर देता है, जहाँ आपको दूर-दूर तक चाय के बागान देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस जगह पर आप टॉय ट्रेन में घूमने का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि चाय के बागान में घूमने और ट्री प्रोडक्शन समेत कई प्रकार के अद्भुत एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

तो इन जगहों में घूमकर आप एक बजट फ्रेंडली समर वेकेशन का आनंद उठा सकते हैं, जहाँ के खूबसूरत नजारे और बेहतरीन अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular