पूरे भारत में रेल की पटरियों का जाल बिछा हुआ है, जिनके ऊपर से रोजाना कई ट्रेनें होकर गुजरती हैं और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाती हैं। लेकिन इन दिनों भारत गौरव ट्रेन को यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से इस ट्रेन का किराया कम करने का फैसला लिया गया है।
खबरों की मानें तो भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) को भारत गौरव ट्रेन के महंगे किराए की वजह से नुकसान हो रहा है, क्योंकि यात्री ट्रेन में सफर करने से कतराते हैं। यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन के किराए में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।
भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों की कमी
आपको बता दें कि भारत गौरव पर्यटकों के लिए चलाई जाने वाली एक विशेष ट्रेन है, जिसमें पर्यटकों को सफर करने के लिए टूर पैकेज उपलब्ध करवाए जाते हैं। भारत गौरव ट्रेन को साल 2021 में स्वदेश दर्शन योजना के तहत शुरू किया गया था, जिसमें पर्यटकों को 18 दिनों का टूर पैकेज उपलब्ध करवाया जाता है। Read Also: IRCTC का नया नियम, अब पर्सनल आईडी से बनाया दूसरों का टिकट तो खैर नहीं, हो सकती है 3 साल की जेल
इस ट्रेन में थर्ड एसी क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को 62 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है, जिसकी वजह से भारत गौरव ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन के स्लीपर और थर्ड एसी क्लास की टिकट के किराए में कटौती करने का फैसला किया है।
ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत गौरव ट्रेन का किराया कम हो जाने के बाद IRCTC को यात्रियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, जबकि ट्रेन का संचालन भी नियमित रूप से किया जा सके। इस ट्रेन में खास वर्ग के लोग ही सफर करते हैं, जो लग्जरी ट्रेन में सारी सुख सुविधाओं के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं।