How to Clean Bathroom Tiles: आज कल ज्यादातर घरों में टाइल्स लगाई जाती हैं, जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इसके अलावा बाथरूम और कीचन में भी टाइल लगाई जाती हैं, जिनके ऊपर जमने वाली गंदगी आसानी से नजर आ जाती है। ऐसे में आज हम आपको टाइल्स के ऊपर जमी गंदगी को हटाने के लिए आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमा कर आप गंदी टाइल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
पानी से करें टाइल की सफाई
टाइल्स के बीच अक्सर धूल, मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी वजह से वह बहुत ही खराब दिखने लगती है। ऐसे में टाइल्स को साफ करने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से टाइलों के बीच जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। इसे भी पढ़ें – मानसून में लाइट के आसपास मंडराती हैं उड़ने वाली चीटियां, छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
इसके लिए टाइल के ऊपर 2 से 3 लीटर पानी डालकर 10 से 15 मिनट के छोड़ दीजिए, ताकि पानी की वजह से टाइलों के बीच जमी गंदगी ढीली हो जाए। इसके बाद किसी भी ब्रश की मदद की मदद से टाइल को अच्छी तरह से घिस लिजिए, जिसकी वजह से पान से फूली हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर टाइल पर जमी गंदगी बहुत ही पुरानी है और पानी की मदद से साफ नहीं हो रही है, तो उसे हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर एक गाढ़ा लेप तैयार कर लिजिए और उस लेप को टाइल्स पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
इसके बाद 10 मिनट पूरे होने पर टाइल को क्लीनिंग ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लिजिए, जिसकी वजह से टाइल पर जमी गंदगी आसानी से बाहर निकाल आती है। इसके बाद टाइल के फर्श को साफ पानी की मदद से धो ले और उसे पोंछे से साफ कर लिजिए, जिसकी वजह से टाइल बिल्कुल चमक उठेगी।
सिरके से करें टाइल की सफाई
टाइल वाले फर्श या दीवारों को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जो एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है। इसके लिए 1 लीटर पानी में कुछ चम्मच सिरका मिलाकर एक क्लीनिंग एजेंट तैयार कर लिजिए और फिर उस पानी को टाइल के ऊपर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
सिरका टाइल पर जमी गंदगी और दागों को कमजोर कर देता है, जिसकी वजह से उन्हें साफ करना आसान हो जाता है। इसके बाद ब्रश या स्पंज की मदद से टाइल को अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लिजिए और फिर टाइल को साफ पानी से धो लें, जिसके बाद टाइल्स एकदम चमक उठेंगी।
इस तरह घर पर रखे सामान का इस्तेमाल करके आप टाइल वाले फर्श और दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ उनकी चमक अच्छी होती है बल्कि टाइल की लाइफ भी बढ़ जाती है। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में जुड़ जाएगी फर्श की टूटी हुई टाइल्स, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स