Homeबिज़नेसमहज 5 हजार रुपए का निवेश करके घर में खोलें पोस्ट ऑफिस,...

महज 5 हजार रुपए का निवेश करके घर में खोलें पोस्ट ऑफिस, हर महीने होगी मोटी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Franchise Scheme: इन दिनों भारत में बिजनेस करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आप सरकारी संस्था के साथ जुड़कर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि भारतीय पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने की स्कीम (Post Office Franchise Scheme) लेकर आया है, जिसके तहत कोई भी नागरिक इस संस्था से जुड़कर अपने इलाके में पोस्ट ऑफिस खोल सकता है और उसकी मदद से हर महीने मोटी कमाई कर सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम | Post Office Franchise Scheme

भारत में इस वक्त पोस्ट ऑफिसों की संख्या 1 लाख 55 हजार के आसपास है, जिसके तहत नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। पोस्ट ऑफिस के तहत मनी ऑर्डर भेजने, स्टैम्प, स्टेशनरी, छोटी बचत स्कीम की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से गाँव और कस्बों के साथ-साथ शहरी लोगों का जीवन भी आसान होता है। इसे भी पढ़ें – इस बैंक के साथ घर बैठे शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी 60 से 70 हजार रुपए की कमाई


ऐसे में अगर आप बिजनेस खोलने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइसी ले सकते हैं। इसके तहत भारतीय पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइसी प्रदान कर रहा है, जिसके तहत दूर दराज के लोगों को सुविधा मिल सकती है।

भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जा रही फ्रेंचाइजी (Indian post office franchise) में पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी है, जबकि दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। इसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको छोटी-सी रकम जमा करनी होगी और कागजी कार्यवाही के बाद आपको पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी दे दी जाएगी।

कौन ले सकता है पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी?

इस स्कीम के तहत फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए, जबकि उस व्यक्ति के परिवार में से कोई भी सदस्य भारतीय डाक सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति का मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना अनिवार्य है, जिसके बाद ही वह फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

ऐसे में पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को सिक्योरिटी मनी के रूप में 5 हजार रुपए का निवेश करना पड़ता है, जबकि उसके पास पोस्ट ऑफिस खोने के लिए कम से कम 200 वर्ग फुट का खाली एरिया होना चाहिए।

इस तरह अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचारजी लेने के लिए सही भागीदार साबित होते हैं, तो आप छोटी-सी सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट के लिए 5 रुपए, मनी ऑर्डर के लिए 3 से 5 रुपए, पोस्टल स्टैम्प और स्टेशनरी पर 5 रुपए का कमीशन मिलता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस खोलने के बाद विभिन्न सर्विसों पर कमीशन मिलता है, जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानें इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी नियम

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular