Homeलाइफ स्टाइलमानसून में लाइट के आसपास मंडराती हैं उड़ने वाली चीटियां, छुटकारा पाने...

मानसून में लाइट के आसपास मंडराती हैं उड़ने वाली चीटियां, छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश की वजह से भले ही गर्मी से लोगों को राहत मिल गई हो, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मच्छर और उड़ने वाले कीड़े मकौड़ों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है।

इन्हीं कीट पतंगों में से एक है उड़ने वाली चींटियाँ, जो मुख्य रूप से बरसात के समय में घर को अंदर दाखिल हो जाती हैं। दरअसल यह चींटियाँ लाइट की तरफ आकर्षित होती हैं, जिसकी वजह से शाम होते ही यह घर में अपना ढेरा जमा लेती हैं। ऐसे में आज हम आपको उड़ने वाली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आसान से उपाय बताने जा रहे हैं।

शाम को खिड़की और दरवाजे रखें बंद

लाइट की तरफ आकर्षित होने वाली यह चींटियाँ शाम होते ही घरों के अंदर दाखिल होना शुरू कर देती हैं, इसलिए इनसे बचने के लिए जरूरी है कि आप खिड़की दरवाजों को शाम के वक्त बंद कर दें। ऐसा करने से उड़ने वाली चींटियों को घर के अंदर दाखिल होने के लिए रास्ता नहीं मिल पाएगा और अगर वह फिर भी घर के अंदर आने में कामयाब हो जाती है, तो उनकी संख्या कम होगी। इसे भी पढ़ें – घर में भिनभिनाती मक्खियों से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

ऐसे में अगर आपके घर में उड़ने वाली चींटियाँ आ गई हैं, तो उसने दूर भगाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्रकार का खुशबूदार तेल होता है, जो बाज़ार में आसानी से मिल जाता है।

इसके लिए एक लीटर पानी में 1 से 2 चम्मच एसेंशियल ऑयल मिला लिजिए और फिर उस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर घर के खिड़की, दरवाजों, कोनों और बल्ब के आसपास छिड़क दीजिए। ऐसे में जैसे ही उड़ने वाली चींटियाँ बल्ब के आसपास जाएगी, उन्हें तेज गंध का एहसास होगा और वह तुरंत घर से बाहर भाग जाएंगी।

सिरके से बनाए होममेड स्प्रे

उड़ने वाली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही एक कारगार स्प्रे तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बेकिंग सोडा, सिरका, डिश वॉश और तुलसी के पत्तों से तैयार पेस्ट की जरूरत पड़ेगी।

इसके बाद एक लीटर पानी में सभी चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए और उस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर दीजिए, फिर शाम होते ही पूरे घर में पानी को स्प्रे कर दीजिए। ऐसा करने से उड़ने वाली चींटियों समेत दूसरे कीट पतंगे भी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से विभिन्न बीमारियों से निजात मिलती है।

गमलों में इकट्ठा न होने दें पानी

बरसात के मौसम में अक्सर गमलों में पानी की इकट्ठा हो जाता है, जहाँ मच्छर समेत उड़ने वाली चींटियाँ अपना घर बना लेती हैं और लार्वा भी विकसित कर लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि मॉनसून के सीजन में गमलों की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए, ताकि उसमें इस प्रकार के कीड़े मकौड़े न पनपन सके।

इस तरह छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप उड़ने वाली चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं, जिसके काटने पर अक्सर त्वचा में लाल निशान पड़ जाते हैं जबकि उनमें तेज खुजली भी होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर और घरवालों को इस खतरनाक चींटी से सुरक्षित रखें, जिसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए उपायों को फ्लो कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्‍छर भगाने का रिफिल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular