Delhi House Rent: किसी भी बड़े या अनजान शहर में शिफ्ट होना बहुत बड़ा टास्क होता है, क्योंकि अलग शहर में घर की तलाश करना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं वह घर आपके बजट में भी हो, इस बात का भी पूरा ख्याल रखना है।
ऐसे में अगर आप दिल्ली जैसे बड़े शहर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं और नए घर को लेकर परेशान हैं, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको दिल्ली में बजट फ्रेंडिली रेंट हाउस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
निर्माण विहार
पूर्वी दिल्ली में स्थित निर्माण विहार में किराए पर घर लेना काफी आसान है, क्योंकि यह जगह बाहर से आने वाले लोगों के हिसाब से बनी हुई है। ऐसे में आप यहाँ पर 10 से 15 हजार रुपए के बीच अच्छा खासा घर रेंट पर ले सकते हैं, जिसमें सारी सुविधाएँ शामिल होती हैं। इसे भी पढ़ें – भारत के इन 5 आश्रमों में मिलती है रहने और खाने की Free सुविधा, ट्रिप पर खर्च नहीं होंगे ज्यादा पैसे
लक्ष्मी नगर
दिल्ली में पढ़ाई करने के लिए आने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स लक्ष्मी नगर में ही घर लेते हैं, जिसकी वजह से इसे छात्रों का हॉट स्पॉट माना जाता है। लक्ष्मी नगर में आपको 8 से 10 हजार रुपए में शेयरिंग फ्लैट मिल जाएगा, जहाँ की मार्केट में आपको रात के 1 बजे भी खाना मिल जाएगा।
सूरजमहल विहार
दिल्ली के कड़कड़डूमा जिला अदालत परिसर के पास मौजूद सूरजमहल विहार में काफी बजट फ्रेंडिली घर मिल जाते हैं, जहाँ आप 12 से 15 हजार के बीच अच्छा फ्लैट किराए पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस जगह पर मेट्रो की ब्लू और रेड दोनों लाइन की सुविधा मौजूद है।
न्यू अशोक नगर
दिल्ली और नोएडा बॉर्डर के बीच स्थित न्यू अशोक नगर किराए का घर लेने के लिए एक अच्छी जगह है, जहाँ से आप दिल्ली और नोएडा दोनों जगहों के लिए आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। न्यू अशोक नगर में आपको 9 से 10 हजार रुपए में फ्लैट मिल जाएगा, जबकि यहाँ एक सिंगल रूम की किराया 5 हजार रुपए तक होता है।
करोल बाग
दिल्ली के करोल बाग में किराए पर घर लेने के लिए हर महीने 10 से 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जहाँ आप शेयरिंग पर आसानी से रह सकते हैं। इस जगह पर बस के साथ-साथ मेट्रो की भी अच्छी सुविधा मौजूद है, जबकि घर के आसपास पूरा मार्केट एरिया पड़ता है।
इसके अलावा आप दिल्ली में प्रियदर्शिनी विहार, राजेंद्र नगर, रजौरी गार्डन और विकासपुरी जैसी जगहों पर रेंट पर कमरा या फ्लैट ले सकते हैं, जिसका औसत किराया 10 से 15 हजार रुपए के बीच होता है। इसे भी पढ़ें – चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी ड्राइव करने पर भरना होगा जुर्माना, इतने रूपये का होगा चालान