HomeIndiaचप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी ड्राइव करने पर भरना होगा जुर्माना, इतने...

चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी ड्राइव करने पर भरना होगा जुर्माना, इतने रूपये का होगा चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Traffic Rules in India: भारत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से रोजाना न जाने कितने ही रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। कोई बिना हेलमेट के बाइक चलाता है, तो वहीं कोई चप्पल पहन कर ही टू व्हीलर पर घर से बाहर निकल जाता है।

ऐसे में भारत सरकार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए सख्त नियम कानून बना रही है, जिसके तहत टू व्हीलर पर सफर करने वाले किसी भी व्यक्ति को चप्पल या स्लीपर्स पहनने की इजाजत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति चप्पल या स्लीपर्स पहन कर बाइक और स्कूटी चलाता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।

Riding with ‘Chappals’

हाल ही में भारत सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कुछ ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए हैं, जिसके तहत टू व्हीलर चलाने वाले लोगों पर सख्ती की गई है। इस नए नियम के अनुसार टू व्हीलर चला रहे व्यक्ति को चप्पल या स्लीपर्स के बजाय जूते पहनना अनिवार्य है और अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है, तो यह नियम का उल्लंघन माना जाएगा। इसे पढ़ें – मेट्रो में किसी ने नहीं दी सीट तो दुधमुंहे बच्चे के साथ जमीन पर बैठने को मजबूर हुई महिला, IAS ने कहा ऐसी डिग्री किस काम की

बाइक और स्कूटी चलाने वाले लोगों को चप्पल या स्लीपर्स पहन कर ड्राइव करने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा, जबकि टू व्हीलर चलाने के लिए सही ड्रेस कोड का होना भी जरूरी है। नए नियम के तहत टू व्हीलर चालक पैंट, शर्ट और जूते पहन कर ही वाहन चला सकता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति शॉट्स या आधे कपड़ों में ड्राइव करते हुए दिखाई दिया तो उसके ऊपर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

2 लाइसेंस रखना गैर कानूनी

नए नियमों के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास 2 ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद हैं, तो उसे भी जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखना अपराध की श्रेणी में आता है और अब इसके लिए लाइसेंस धारक का चालान किया जाएगा।

फोन के इस्तेमाल पर जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में फोन पर बात करना सबसे आम घटना है, जिसे कोई भी व्यक्ति सीरियस नहीं लेता है। लेकिन नए नियमों के तहत अगर कोई वाहन चालक ड्राइव करते वक्त फोन पर बात करते हुए पकड़ा जाता है, जो उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

ऐसे में अगर आप भी ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सड़क में गाड़ी चलाते हैं, तो आपकी यह आदत आपको भारी नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी मेहनत की कमाई को जुर्माने की भेंट न चढ़ने दें। इसे पढ़ें – बाज़ार में आने वाले हैं नए डिजाइन के टायर, सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में किया बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular