Homeटेक & ऑटोभारत में 18 जुलाई को लांच होगा Oppo Pad Air Tablet, जानिए...

भारत में 18 जुलाई को लांच होगा Oppo Pad Air Tablet, जानिए इसकी क्या है खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Pad Air Tablet Launch: Oppo Smartphones ने लांच होने के बाद काफी कम समय में दुनिया ही नहीं भारत में भी अपनी काफी अच्छी पैठ बना ली है। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Oppo काफी बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है। देश के स्मार्टफोन यूजर्स Oppo के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद करते हैं। कंपनी भी अपने ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने का पूरा प्रयास करती है।

इसी विश्वास को आगे तक ले जाने के लिए कंपनी ने देश में OPPO Pad Air नाम से अपना पहला टैबलेट लांच करने की तैयारी कर ली है। Oppo द्वारा लांच किए जा रहे इस टेबलेट को 18 जुलाई को एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च करने की तैयारी है। OPPO Pad Air टेबलेट का भारतीय ग्राहकों को काफी पहले से इंतजार था। आपको बता दें की, टेबलेट सेगमेंट में Oppo ने यह अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

इन खासियतों से लैस होगा OPPO Pad Air Tablet:

जो लोग इस टेबलेट को खरीदने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। उनको अब इस टैबलेट में दी जा रही खासियतें जानने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपको Oppo के इस टेबलेट के अंदर Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ में कंपनी द्वारा AI System Booster 2.1 का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

Snapdragon 680 के बारे में आपको बता दें कि, यह 6nm का फ़ास्ट परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है। इस टेबलेट के अंदर किसी भी टास्क को आप बहुत ही आसानी से और स्मूथली पूरा कर पाएंगे।

ऑनलाइन गेमिंग के लिए इस OPPO Pad Air टेबलेट में एक एप्लीकेशन की मदद से 3D मोबाइल गेम का आनंद ले पाएंगे। यदि आपको गेमिंग का शौक है और आप इस टेबलेट को अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और इनहैन्स करने के लिए खरीद रहे हैं तो, यह टेबलेट आपके लिए एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस लेकर आ रहा है।

इन सबके अलावा इस टेबलेट के अंदर जो सबसे महत्वपूर्ण फीचर दिया गया है। वो यह है कि, इस टेबलेट में कंपनी ने Sunset Dune 3D टेक्सचर दिया है। इस टेक्सचर के साथ आने वाला टेबलेट काफी स्टाइलिश और एक यूनिट डिवाइस के तौर पर नजर आएगा।

हालांकि, Oppo ने अभी इस टैबलेट की कीमत रिवील नहीं की है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, मार्केट में उतरने के बाद इसकी कीमत ₹20,000 से लेकर ₹25,000 तक हो सकती है।

गेमिंग को ध्यान में रखते हुए Oppo ने इसके अंदर काफी अच्छा कूलिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा इस डिवाइस का वजन काफी कम रखा गया है। ताकि, आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular