Best Hill Stations in India : भारत में गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहरी लोग हिल स्टेशन में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग करने लगते हैं, जहां उन्हें ठंडी जलवायु के साथ साथ भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल के लिए छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको देश में मौजूद चुनिंदा हिल स्टेशनों के बारे में पता होना चाहिए।
ये हिल स्टेशन बजट फ्रेंडली (Budget Friendly Hill Stations in India) होने के साथ साथ बेहद खूबसूरत भी हैं, जहां आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ अच्छा और सुकून भरा वक्त बीता सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी बकेट लिस्ट में इन हिल स्टेशनों का नाम जरूर शामिल कर लेना चाहिए। Best Hill Stations in India for Summer Vacation
अस्कोट (Askot)
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपने उत्तराखंड में मौजूद कई खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको जिस हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अस्कोट नामक एक छोटा सा गांव मौजूद है, जहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप
इस हिल स्टेशन की स्थापना कस्तूरी मृग (Musk Deer) की प्रजाति के सरंक्षण के लिए की गई थी, जो पिथौरागढ़ से लगभग 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अस्कोट पहुंचने के लिए आप रेल, बस या हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके तहत आपको पिथौरागढ़ जिले तक पहुंचना होगा।
अगर आप ट्रेन से अस्कोट जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। जहां से पिथौरागढ़ जिले के लिए टैक्सी और बस की लेनी होती है, वहीं अगर आप हवाई मार्ग से जाने का फैसला करते हैं तो आप देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सीधा हेलीकॉप्टर मिल जाएगा। वहीं सड़क से जाने के लिए आप निजी कार, टैक्सी या उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ले सकते हैं, जो आपको पिथौरागढ़ तक छोड़ देगी।
पिथौरागढ़ से अस्कोट जाने के लिए टैक्सी और बस की सुविधा उपलब्ध है, जबकि इस गांव में पर्यटकों के ठहरने के लिए PWD द्वारा बनाए गए रेस्ट हाउस भी मौजूद हैं। इस हिल स्टेशन में आप पहाड़ों की खूबसूरती के साथ हिरण, झरने और नदियों के अद्भुत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं।
चटपाल (Chatpal)
जम्मू कश्मीर को धरती पर जन्नत का दर्जा दिया जाता है, जो बेशुमार खूबसूरती से भरा हुआ है। ऐसे में अगर आप कश्मीर घाटी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो शांगस जिले में स्थित चटपाल गांव जाना बिल्कुल बन भूलें। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो चारों तरफ से प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है।
चटपाल के बारे में बहुत ही कम पर्यटकों को जानकारी है, इसलिए इस जगह पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होती है। इस हिल स्टेशन में आपको नदियां, झरने, हरे भरे घास के मैदानों के साथ साथ ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरत श्रृंखला भी दिखाई देगी, जो आपके ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड
केम्म्रगुंडी (Kemmangundi)
कर्नाटक के चिक्कमगलरू जिले में स्थित केम्म्रगुंडी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो ऊंचे ऊंचे पहाड़ों और हरे भरे घास के मैदानों से ढका हुआ है। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए आप बेंगलुरू से प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं, जो शहर से लगभग 273 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
केम्म्रगुंडी में आपको झरने और पहाड़ के साथ साथ वन्य जीवन देखने का मौका भी मिलेगा, जहां तक पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चिक्कमगलुरू जिले से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केम्म्रगुंडी में पर्यटकों के ठहरने के लिए रेस्ट हाउस की सुविधा मौजूद है, जहां आप प्रकृति के बीच छुट्टियां बीताने का आनंद उठा सकते हैं।
कल्पा (Kalpa)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित कल्पा एक छोटा सा पहाड़ी गांव है, जो चारों तरफ से देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। यह हिल स्टेशन गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ बौद्ध धर्म की झलक देखने को भी मिल जाएगी।
सतलुज नदी के किनारे बसे कल्पा गांव में आप ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि यहां मौजूद बौद्ध मठों में जाकर आपको आध्यात्मिक सुकून और शांति का एहसास होगा। यही वजह है कि कल्पा को छोटे तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है, जहां पहुंचने के लिए आप शिमला या मनाली से प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं सबसे खूबसूरत, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट
तुंगी (Tungi)
भारत में मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन (Beautiful Hill Station) का जिक्र हो और उस लिस्ट में तुंगी का नाम शामिल न किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित तुंगी एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां हरे भरे पहाड़ों के साथ साथ शानदार ट्रेक भी मौजूद है। यह हिल स्टेशन पुणे से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां आप प्राइवेट टैक्सी या निजी कार की मदद से पहुंच सकते हैं।
तुंगी में पर्यटकों के ठहरने के लिए शानदार होटल और रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं, जहां आप स्वादिष्ट खाने का आनंद उठा सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी में तुंगी में ट्रेकिंग करने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, क्योंकि यह एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन जगह है।
ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में कुछ एडवेंचर्स और मजेदार करना चाहते हैं, तो आर्टिकल में बताए गए हिल स्टेशनों में एक बार जरूर घूमकर आए। यह हिल स्टेशन बजट फ्रेंडली (Best Hill Stations in India) होने के साथ साथ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं, जहां आपको सुकून और शांति का अनोखा एहसास होगा। ये भी पढ़ें – इस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाएं ‘रानीखेत’, कम बजट में उठाएं उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ़्त