Homeज्ञानइन 7 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं भारतीय नागरिक,...

इन 7 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं भारतीय नागरिक, कभी भी प्लान कर सकते हैं शानदार ट्रिप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Visa Free Countries for Indians : बीते कुछ सालों में देश विदेश में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग विदेशों में ट्रिप प्लान करने की तैयारी करने लगे हैं। ऐसे में भारत से बाहर किसी अन्य देश में घूमने जाने के लिए पासपोर्ट के साथ साथ वीजा की भी जरूरत पड़ती है, जो विदेश में पर्यटकों की पहचान साबित करने वाला अहम दस्तावेज होता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी मौजूद हैं, जहां घूमने जाने के लिए भारतीयों को अलग से वीजा लेने की जरूरत (Visa Free Countries for Indians) नहीं पड़ती है। यानि उन देशों में आप बिना वीजा के कभी भी घूम सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि भारतीय किन किन देशों में बिना वीजा के ट्रिप प्लान (visa free travel) कर सकते हैं।

मकाउ (Macao)

चीन के साउथ हिस्से में मौजूद मकाउ एक बहुत ही खूबसूरत देश है, जो आधिकारिक रूप से चीन के स्पेशल अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हालांकि इस देश में घूमने फिरने के लिए भारतीयों को वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, इसलिए आप सिर्फ पासपोर्ट लेकर मकाउ में ट्रिप के लिए जा सकते हैं। (visa on arrival for Indians)

मकाउ में आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ऐतिहासिक इमारतें, म्यूजियम और आधुनिक जीवन की लुफ्त उठा सकते हैं, जिसकी वजह से इस देश में सालाना सैकड़ों विदेशी पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। यहां के कैसीनो और बार काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं, जहां आप मौज मस्ती करने के साथ साथ कमाई भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

इंडोनेशिया (Indonesia)

एशिया में मौजूद इंडोनेशिया एक बहुत ही खूबसूरत देश है, जो कुल 17 हजार छोटे बड़े आईलैंड्स से मिलकर बना हुआ है। इस देश में आईलैंड प्रेमी पर्यटकों की सालभर भीड़ लगी रहती है, जहां आप नीले नीले समुद्र की सैर करने के साथ साथ रोमांचक बीच लाइफ को भी इंज्वाय कर सकते हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया जाने के लिए भारतीय नागरिकों को अलग से वीजा लेने की जरूरत नहीं (Visa Free Countries) पड़ती है, इसलिए अगर आपके पास पासपोर्ट है तो आप कभी भी इंडोनेशिया का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस देश का खानपान, संस्कृति और चावल के खेत आपका दिल जीत लेंगे, जबकि यहां की मुद्रा भारतीय रुपए के मुकाबले काफी सस्ती है।

मालदीव (Maldives)

आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटज छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव जाते रहते हैं, जो एक बहुत ही खूबसूरत देश है। इस देश में छुट्टियां बिताने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं (Visa Free Countries) पड़ती है, इसलिए आप पासपोर्ट के जरिए मालदीव में लगभग 30 दिनों तक घूम सकते हैं।

यह देश चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है, जहां आपको ठहरने के लिए पानी के बीचों बीच बने बहुत ही खूबसूरत रेस्ट हाउस और लग्जरी रूम्स मिल जाएंगे। मालदीव में आप बीच लाइफ इंज्वाय करने के साथ लाइव म्यूजिक, स्वादिष्ट सी फूड और प्राकृतिक नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं सबसे खूबसूरत, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट

बोलिविया (Bolivia)

अगर आप सोच रहे हैं कि बिना वीजा के आप सिर्फ एशियाई देशों में घूम सकते हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि बिना वीजा के भारतीय पर्यटक बोलिविया में भी घूम सकते हैं, जो कि एक अमेरिकी देश है। इस देश में घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों को सिर्फ पासपोस्ट की जरूरत पड़ती है, जबकि उन्हें वीजा लगवाने के झंझट में नहीं फंसना पड़ता है।

बोलिविया में आप खूबसूरत पहाड़ों, नदियों और झरनों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं, जबकि यहां नाइट लाइफ भी काफी रोमांचक और शानदार होती है। इसके अलावा इस देश में सांस्कृति कार्यक्रम और म्यूजिक भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जबकि यहां का पारंपरिक भोजन आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा।

मालावी (Malawi)

साउथ ईस्ट अफ्रीका में मौजूद मालावी देश चारों तरफ से जमीनी भू भाग से घिरा हुआ है, इसलिए यहां आपको समुद्र का नजारा देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन इस देश में घूमने और देखने के लिए कई प्राकृतिक जगहें मौजूद हैं, जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा के घूम सकते हैं।

हालांकि मालावी जाने के लिए भारतीय पर्यटकों के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जहां वह वन्य जीवन के साथ साथ मछलियों की रंगीन और विभिन्न प्रजातियों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। भले ही यह देश चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ है, लेकिन यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए कई लग्जरी Beach Resorts मौजूद हैं। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

नेपाल (Nepal)

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है, जिसकी सीमाएं हमारे देश के पहाड़ी इलाकों से मिलती हैं। ऐसे में इस खूबसूरत देश में घूमने के लिए भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है, आपके पास सिर्फ अपनी पहचान बताने के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज होने चाहिए।

नेपाल एक सस्ता देश है, जहां हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला मौजूद है। इसके अलावा इस देश में ऊंचे ऊंचे पहाड़, हरे भरे मैदान, ट्रेकिंग प्वाइंट, झरने, नदियां और छोटे छोटे हिल स्टेशन स्थित हैं, जहां घूमकर आपके ट्रिप में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा आप नेपाल के पारंपरिक भोजन का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि यहां मौजूद बौद्ध मठों में अद्भुत शांति का एहसास होता है।

भूटान (Bhutan)

भूटान भी भारत का पड़ोसी देश है, जिसकी सीमाएं देश के अलग अलग राज्यों से मिलती हैं। ऐसे में आप उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से भूटान जा सकते हैं, जहां से आपको प्राइवेट बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी। भूटान जाने के लिए भारतीय पर्यटकों के पास पासपोर्ट और वीजा होना अनिवार्य नहीं है, बस आपके पास पहचान बताने के लिए कोई सरकारी दस्तावेज या पहचान पत्र मौजूद होना चाहिए।

भूटान में प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ बेहद शानदार बौद्ध मठ मौजूद हैं, जहां आपको आध्यात्मिक शक्ति का अनोखा एहसास होगा। इस देश में तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, इसलिए आप यहां सिगरेट पीने या तंबाकू खाने जैसे काम नहीं कर सकते हैं। भूटान में आप प्राकृतिक खूबसूरती, सांस्कृति झलक के साथ साथ परांपरिक भोजन का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जहां ठहरने के लिए अच्छे रूम्स और धर्मशालाएं मौजूद हैं।

तो ये थे दुनिया में मौजूद कुछ ऐसे देश, जहां घूमने जाने के लिए भारतीय पर्यटकों को वीजा लेने की जरूरत नहीं (Visa Free Countries for Indians) पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी विदेश यात्रा करने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो बिना वीजा वाले इन देशों में घूमना बिल्कुल न भूलें। ये भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो जानें भारत के 7 बेहतरीन हिल स्टेशन्स के बारे में

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular