Homeलाइफ स्टाइलइस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाएं 'रानीखेत', कम बजट में...

इस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाएं ‘रानीखेत’, कम बजट में उठाएं उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ़्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranikhet Hill Station in Uttarakhand : रानीखेत उत्तराखंड में स्थित एक मशहूर हिल स्टेशन है, जिसके प्राकृतिक सौंदर्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अगर आप प्रकृति से रूबरू होने में रुचि रखते हैं तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। आपको बता दें कि रानीखेत को ‘रानी का मैदान’ नाम से भी जाना जाता है। यहां के देवदार और बलूत के पेड़ इस जगह की सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं। वहीं यहां ऐसे कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी हैं जिसमें हिमालय पहाड़ियां, पर्वतीय चढ़ाई, हरे-भरे जंगल, ट्रेकिंग रेंज, गोल्फ कोर्स और मंदिर आदि भी शामिल है।

अगर आप शहर के भागदौड़ भरे जीवन से कुछ समय का ब्रेक लेकर शांति और सुकून भरे सफर का अनुभव करना चाहते हैं तो संभवतः आपकी ये खोज रानीखेत हिल स्टेशन (Ranikhet Hill Station) पर आकर पूर्ण हो सकती है। यहां के मनमोहक दृश्य आपको शांति का अनुभव कराते हैं।

Ranikhet travel guide

रानीखेत हिल स्टेशन में क्या करें – What to do in Ranikhet Hill Station

तो अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी में किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं जहां ना सिर्फ शांति बल्कि सुकून भी मिले तो आपको रानीखेत जरूर जाना चाहिए। यही नहीं अगर आपको बजट की चिंता है तो हम आपको बता दें कि रानीखेत (Ranikhet) काफी कम बजट में भी घूमा जा सकता है। यहां पर और भी कई ऐसी दिलचस्प चीजें हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

दरअसल रानीखेत में अगर आप चाहें तो पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी लाभ उठा सकते हैं। यही नहीं यहां पर कुमाऊं रेजिमेंट का मुख्यालय और संग्रहालय भी स्थित है जहां आप जा सकते हैं। आपको ये भी बता दे कि रानीखेत हिल स्टेशन से करीबन 6 किलोमीटर दूर पर स्थित कालिका, एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। लोगों का ऐसा कहना है कि ये जगह बर्फबारी के समय बर्फ की चादर से पूरी तरह ढक जाता है।

ranikhet trip

रानीखेत कैसे जाएं – How to reach Ranikhet

अगर आप रानीखेत घूमने का प्लान (Travel to Ranikhet) बना रहे हैं तो अगर इसे आप एक रोटी रोड ट्रिप के रूप में प्लान करेंगे तो सफर ज्यादा अच्छा होगा। आपको बता दें कि दिल्ली से सीधा रानीखेत रोड ट्रिप के द्वारा आया जा सकता है, जिससे सफर और भी रोमांच और उमंग से भर जाता है। अगर आप दिल्ली से रानीखेत ड्राइव करते हुए आते हैं तो आप करीबन 9 घंटों में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे। ये रूट आपको नैनीताल से होकर ले जाएगा। तो वहीं अगर आप चाहे तो नैनी झील में बोटिंग करने के लिए कुछ देर वहां रुक सकते हैं। वहीं अगर आप जंगली जानवरों को देखना पसंद करते हैं तो कुछ समय रूक कर जिम कॉर्बेट में जंगल सफारी का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

जहां आप एक बार रानीखेत पहुंच जाते हैं उसके बाद आपको वहां ढेरों ठहरने की जगह मिल जाएंगी। यहां आपको कई तरह के होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे। यही नहीं इस जगह पर कई बजट फ्रेंडली होटल भी मौजूद है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानीखेत में कैंपिंग स्टे और सरकारी गेस्ट हाउस की सुविधा भी उपलब्ध है। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

रानीखेत के बारे और ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें

ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं सबसे खूबसूरत, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular