Homeलाइफ स्टाइलहर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन,...

हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Offbeat Hill Stations in India : पहाड़ों की खूबसूरती और ठंडा मौसम पर्यटकों को हर सीजन में अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करता है, फिर चाहे वो सर्दी के मौसम में बर्फबारी हो या फिर गर्मी के मौसम में ठंडी ठंडी हवा का झोंका।

ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों में घूमने और ट्रेकिंग करने का शौक रखते हैं, तो आपको भारत में मौजूद 5 सबसे दिलचस्प जगहों (Best Offbeat Hill Stations in India) के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये हिल स्टेशन हर सीजन में छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट प्लेस है, जहां आप अपनी फैमिली, दोस्तों या पार्टनर के साथ सुकून भरे खूबसूरत पल बीता सकते हैं। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

लाचुंग (Lachung – Best Offbeat Hill Stations in India)

हिल स्टेशन का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में शिमला और मनाली जैसी जगहों का नाम घूमने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्थ सिक्किम में स्थित लाचुंग गांव छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो तिब्बत बॉर्डर से टच होता है।

इस गांव को 19वीं शताब्दी के दौरान बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने बसाया था, जो खूबसूरत पर्वत श्रृंखला, हरियाली, झरने, घने जंगल और स्प्रिंग सीजन के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। लाचुंग गांव में सर्दी के मौसम में बर्फ से ढकी वादियां देखने को मिलती हैं, जबकि गर्मी के मौसम में यहां की ठंडी जलवायु पर्यटकों के ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करती है।

Read Also: समर वेकेशन में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 देश, बजट पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

चटपाल (Chatpal – Best Offbeat Hill Stations in India)

आप में से बहुत से लोग कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे होंगे, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कश्मीर को असल में स्वर्ग बनाने वाली जगह कौन सी है, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि उस जगह को चटपाल के नाम से जान जाता है। इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है, क्योंकि कश्मीर की वादियों के बीच बसा एक छोटा सा गांव है।

चटपाल में आपको देवदार के घने जंगल, हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला, झील और नदियों के मनमोहक नजारे देखने का मौका मिलेगा, जबकि यहां दूर दूर तक शांति का एहसास होता है। इस गांव में स्थानीय लोग बहुत ही सिंपल लाइफ स्टाइल फ्लो करते हैं, जहां पर्यटकों के लिए स्पेशल कैंडल लाइट डिनर आयोजित किए जाते हैं। चटपाल तक पहुंचने के लिए आपको श्रीनगर से कैब लेनी होगी, जबकि यहां ठहरने के लिए आपको बजट फ्रेंडली कॉटेज मिल जाएंगे।

कल्पा (Kalpa – Best Offbeat Hill Stations in India)

भारत के मशहूर हिल स्टेशनों में हिमाचल प्रदेश के कई गांवों का नाम शामिल है, लेकिन शायद ही आपने कभी कल्पा नामक गांव के बारे में सुना होगा। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित कल्पा एक बहुत ही खूबसूरत सा हिल स्टेशन है, जो सतलुज नदी की घाटी में बसा आ है। कल्पा एक रिमोर्ट एरिया है, जहां आपको आधुनिकता की नहीं बल्कि प्राचीन बस्ती और बौद्ध संस्कृति से परिचित होने का मौका मिलेगा।

इस छोटे से हिल स्टेशन में बौद्ध मठ, खूबसूरत पहाड़ियां, हरे भरे जंगल और सतलुज नदी का आकर्षक नजारा देखने को मिलता है, जबकि यहां सेब के बागीचों का खूबसूरती देखना भी अपने आप में बहुत ही अद्भुत एहसास देता है। कल्पा से आपको कैलाश पर्वत की खूबसूरत चोटी भी दिखाई देगी, जबकि यहां के जंगल देवदार के पेड़ों से भरे हुए हैं।

नेल्लियाम्प्ति हिल्स (Nelliyampathy)

केरल में स्थित नेल्लियाम्प्ति हिल्स एक बहुत ही खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है, जो नेल्लियाम्प्ति फॉरेस्ट रिजर्व के अंतर्गत आता है। इस हिल स्टेशन पर आपको हरे भरे पहाड़ों के साथ साथ घास के मैदान और झरनों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, जहां सर्दी या गर्मी किसी भी सीजन में घूमने के लिए जाया जा सकता है।

नेल्लियाम्प्ति में धान के खूबसूरत खेत भी मौजूद है, जो बायो फार्म का हिस्सा हैं। इस जगह पर घूमने के लिए जाने वाले पर्यटक बायो फार्म में भी जरूर जाते हैं, जहां उन्हें धान की खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है। इस हिल स्टेशन में पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज की सुविधा उपलब्ध है, जबकि यहां के जंगल वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

केम्मनगुंडी (Kemmangundi)

अगर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने के साथ साथ बेहतरीन रात बिताने का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको कर्नाटक के चिकमंग्लूर जिले में स्थित केम्मनगुंडी जाना चाहिए। यह एक बहुत ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, जो घने जंगलों से घिरा हुआ है। इस जगह पर आप ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि यहां पर्यटकों के ठहरने के सिम्पल होटल और खाने पीने के लिए बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं।

केम्मनगुंडी में मौजूद सन सेट प्वाइंट पर पर्यटकों को प्रकृति का सबसे खूबसूरत नजारा देखने का मौका मिलता है, जबकि यहां मौजूद झरने, पहाड़ियां और जीव जंतु वन्य और वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करते हैं। इस हिल स्टेशन में आप अपनी जिंदगी की सबसे शानदार रात गुजार सकते हैं, जहां स्काई लाइट्स और टिमटिमाते तारों का बेहतरीन नजारा दिखाई देता है।

तो ये थे भारत में स्थित ऑफ बीट हिल स्टेशन (Best Offbeat Hill Stations in India) , जहां आप किसी भी सीजन में जाकर बेहतरीन छुट्टियां इंज्वाय कर सकते हैं। इन हिल स्टेशन में घूमने, ठहरने और खाने पीने का खर्च भी बहुत कम आता है, जबकि पर्यटकों को अच्छा हॉलिडे बिताने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular