HomeTravelबिहार जाने वाले लोगों के लिए Railway चलाएगी 5 स्पेशल ट्रेन, जानिए...

बिहार जाने वाले लोगों के लिए Railway चलाएगी 5 स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम-टेबल और रूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Special Train For Bihar: बिहार के लोग देश के कई कोने में कमाने और अपना करियर बनाने के लिए जाते हैं, पर जब भी वह अपने घर लौटते हैं तो उन्हें ट्रेन में काफी भीड़ भीड़ का सामना करना पड़ता है. जिसका ध्यान रखते हुए अब रेलवे (Railway) ने बिहार आने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है. रेलवे अब 22 जून से 30 जून तक 5 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी जिसकी घोषणा की जा चुकी है.

इन पांच स्पेशल ट्रेनों से कर सकते हैं यात्रा

04086/04085 नंबर की स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करके अगली सुबह 7:25 पर पटना पहुंचेगी और इसकी वापसी दिशा में 23 जून से 1 जुलाई तक पटना से सुबह 9:45 में रवाना होकर 1:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली ट्रेन मार्ग में अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशन पड़ रूकेगी.

वही 02464/ 02463 की दूसरी विशेष ट्रेन जो 22 जून से 29 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:55 बजे रवाना होगी और 23 जून और 30 जून को पटना से शाम 6:55 में चलेगी. इसी कड़ी में 02456/ 02455 नंबर की एक और विशेष ट्रेन 24 जून और 1 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 11:00 बजे चलेगी और 25 जून और 2 जुलाई को पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी.

02458/ 02457 नंबर की विशेष ट्रेन 30 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और 1 जुलाई को पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी. वहीं 27 जून को 02460/ 02459 नंबर की एक अन्य विशेष ट्रेन रात 11:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और 28 जून को पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी. 02462/ 02461 नाम की विशेष ट्रेन जो 28 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:00 बजे चलेगी वहां 29 जून को पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी.

Read Also: AC कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए बनाए गए नए नियम, न मानने पर लगेगा भारी जुर्माना

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं

बिहार के लोगों के लिए इन पांच विशेष ट्रेनों में रेलवे (Railway) द्वारा कई सुविधाएं रखी गई है. इनमें शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे. ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशन पर होगा जहां यात्रियों की सहूलियत का रेलवे (Railway) द्वारा पूरी तरह से ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें

Most Popular