Homeलाइफ स्टाइलअगर आपके यहां भी है Tulsi का पौधा तो गलती से भी...

अगर आपके यहां भी है Tulsi का पौधा तो गलती से भी ना करें यह भूल, वरना हो जाएंगे कंगाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tulsi Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे का काफी महत्व होता है जो हर घर के आंगन में देखने को मिल जाता है, पर आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो तुलसी का पेड़ लगा जरूर लेते हैं पर उसे किस तरह से रखना है इस बात की जानकारी नहीं होती है. इस कारण उनसे कई ऐसी गलतियां हो जाती है जिस वजह से धन- दौलत, सुख समृद्धि उनके घर से चली जाती है. अगर आपके घर में भी तुलसी के पौधे हैं तो आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. वरना कुछ गलती आपकी पूरी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है और आपकी पूरी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी.

कभी ना करे यह गलतियां

हमेशा घर में तुलसी (Tulsi) का पौधा उत्तर या उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. कभी भी दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा ना लगाएं. ऐसे करने से धन की तो हानि होती है इसके अलावा घर में कलेश होता रहता है.

तुलसी के पत्ते को लेकर एक खास ध्यान देने वाली बात है कि कभी भी तुलसी के पत्तों में नाखून ना लगाएं. हमेशा उंगलियों से तुलसी के पत्तों को तोड़े ताकि बाकी किसी अन्य पत्ते को नुकसान ना हो.

कभी भी बिना नहाए या गंदे हाथ तुलसी के पौधों को नहीं छूना चाहिए वरना मां लक्ष्मी नाराज होती है और फिर आपकी जीवन तहस-नहस हो जाती हैं.

Read Also: Sawan 2023: इस बार सावन में होंगे आठ सोमवार, इस दिन से रख सकते हैं पहला सोमवार का व्रत

रविवार को ना करें गलती से यह काम

कभी भी रविवार और एकादशी के दिन तुलसी (Tulsi) के पौधे में जल ना देना, नाहीं गलती से तुलसी के पत्तों को तोड़े. दरअसल एकादशी और रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती है. ऐसे में उनके ऊपर जल चढ़ाने से उनका व्रत टूट जाता है जिस कारण वह नाराज हो जाती हैं और इंसान को कई तरह की हानि का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें

Most Popular