Homeलाइफ स्टाइलSawan 2023: इस बार सावन में होंगे आठ सोमवार, इस दिन से...

Sawan 2023: इस बार सावन में होंगे आठ सोमवार, इस दिन से रख सकते हैं पहला सोमवार का व्रत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sawan 2023: सावन (Sawan 2023) आने से महीनों पहले ही लोग सोमवार का व्रत रखने के लिए कैलेंडर देखने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हिंदू धर्म में सावन महीने में लोग कई तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं और यह पूरा महीना भोले बाबा को समर्पित होता है.

इस साल 2023 में 4 जुलाई से सावन की शुरुआत होगी और 31 अगस्त को इसका समापन होगा. यानी कि इस साल सावन का महीना लगभग 2 महीने का होगा. ऐसे में अगर आपने भी सावन महीने में भगवान शिव के लिए व्रत रखने के बारे में सोचा है तो आप सबसे पहले यह जान लें कि इस सावन 2023 में कितने सोमवार पड़ रहे है.

सावन में इस दिन पड़ रहे हैं सोमवार (Sawan 2023 Date)

आप यह जानकर चौक सकते हैं कि साल 2023 के सावन (Sawan 2023) महीने में दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 8 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 24 जुलाई को, चौथा सोमवार 31 जुलाई को, पाँचवा सोमवार 7 अगस्त को, छठा सोमवार 14 अगस्त को, सातवा सोमवार 21 अगस्त को और आठवां सोमवार 28 अगस्त को है. इस आखिरी सोमवार के साथ सावन (Sawan 2023) के महीने की समाप्ति हो जाएगी.

इस तरह करें भगवान शिव का अभिषेक

सावन (Sawan 2023) के महीने में कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भगवान शिव के लिए व्रत रखती है, जिसमें महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ी और हरे रंग का श्रृंगार करती है. कहा जाता है कि सावन महीने में भगवान शंकर की पूजा और सोमवार व्रत करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

इसके लिए पूजा करने वाली महिलाएं सुबह उठकर अपने दाहिने हाथ में जल लेकर पहले संकल्प लेती है और भगवान भोले बाबा पर इसे चढ़ाती हैं. भगवान शिव को सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, अक्षत, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी और बेलपत्र अर्पित करके आप अपने पूजा को सफल कर सकते हैं.

सावन का महीना जितना पावन होता है इस महीने में कुछ चीजों के लिए मनाही भी होती है. सावन का पाठ करने वाले लोगों को दिन में सोना नहीं चाहिए और भगवान शिव पर गलती से भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं भोजन में बैगन को कभी शामिल ना करें. खाने में बैगन को काफी अशुद्ध माना जाता है.

Read Also: नॉर्मल घास या Honeycomb, कूलर की ठंडी हवा के लिए किसका करना चाहिए इस्तेमाल 

यह भी पढ़ें

Most Popular