T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

T20 World Cup Records And Facts : हमारे देश में सबसे ज्यादा क्रिकेट देखा जाता है। देश के कोने-कोने में क्रिकेट के फैंस देखने को मिल जाएंगे और यह समय क्रिकेट के चाहने वालों का समय चल रहा है क्योंकि आस्ट्रेलिया में साल 2022 का T-20 वर्ल्ड कप का आगाज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिलने वाला है।

यही कारण है कि काफी लोग एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जिनको क्रिकेट मैच देखना पसंद है और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों में दिलचस्पी रखते हैं तो आज के इस लेख के जरिए हम आपको T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास के उन 13 रोचक तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं।

MS Dhoni T20 World Cup

1- कैप्टन कूल के नाम से पूरी दुनिया में फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और T-20 वर्ल्ड कप में भी धोनी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, T-20 वर्ल्ड कप में धोनी ने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड बनाया है। इन्होंने अपने करियर में 32 बल्लेबाजों को आउट किया है। इसे भी पढ़ें – जानिए भारत को पहला टी20 विश्व कप 2007 जीतने वाली टीम के खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं

2- T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को दो बार अपने घर ले जाने का काम वेस्टइंडीज की टीम ने किया है। पहली बार वेस्टइंडीज ने साल 2012 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो वहीं दूसरी बार वेस्टइंडीज ने साल 2016 में इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

3- दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन प्लेयरों की लिस्ट में शामिल एबी डिविलियर्स का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, एबी डिविलियर्स का नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर के तौर पर जाना जाता है। एबी डीविलियर्स ने कुल 23 कैच पकड़े हैं।

4- T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में क्रिस गेल ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने दो बार शतक जड़ा है। जी हाँ पहली बार क्रिस गेल ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था तो वहीं दूसरी बार क्रिस गेल ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

5- T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने भी एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है। जी हाँ रविचंद्र अश्विन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम किया है इन्होंने अब तक 26 विकेट लिया है। इसे भी पढ़ें – पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रखा फिल्मों में कदम, इस फिल्म में बतौर निर्माता करेंगे डेब्यू

6- किसी भी मौजूदा चैंपियन ने T-20 वर्ल्ड कप का ट्राफी दुबारा अपने नाम नहीं किया है।

7- ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम मानी जाती है लेकिन साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में ही जिंबाब्वे ने बुरी तरह से हराया दिया था।

8- पड़ोसी मुल्क श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जी हाँ श्रीलंका ने साल 2007 में कीनिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर कुल 260 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।

9- महेला जयवर्धन एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। महेला जयवर्धने ने अब तक 1016 रन बनाए हैं।

10- बात करें T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली हैट्रिक की तो यह कारनामा आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।

11- शाकिब अल हसन T-20 वर्ल्ड कप के एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने का काम किया है। बांग्लादेश के प्लेयर शाकिब अल हसन ने अब तक कुल 41 विकेट लिए हैं। इसे भी पढ़ें – T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे सबसे सफल कप्तान

12- टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लो-स्कोरिंग की बात करें तो यह कारनामा नीदरलैंड ने किया था। नीदरलैंड ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 39 रन बनाए थे।

13- T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे आखिरी दिलचस्प बात यह है कि T-20 वर्ल्ड कप में पहला और आखिरी विकेट आउट भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में खेला गया था। इसके बाद से नियमों में बदलाव हुए और अब सुपर ओवर खेले जाते हैं।

T-20 वर्ल्ड कप साल 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है और इस बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में कराया जा रहा है। अब देखना अब यह है कि साल 2022 में T-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन कौन बनता है और इस बार कौन-कौन से प्लेयर इतिहास रचने का काम करते हैं। इसे भी पढ़ें – ICC T20 Rankings: सूर्य कुमार यादव टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली, रोहित, बाबर आजम सहित कई दिग्गज बल्लेबाजों से आगे