ICC T20 Rankings: सूर्य कुमार यादव टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली, रोहित, बाबर आजम सहित कई दिग्गज बल्लेबाजों से आगे

T20 Rankings: आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम सहित तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को पिछे छोड़ते हुए अपने स्थान पर बनें हुए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी नवीनतम टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव दुसरे स्थान के साथ अंर्तराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पिछे है और सूर्य कुमार यादव 838 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसे भी पढ़ें – टी-20 विश्वकप 2022- 23 अक्टूबर से भारत करेगा अपने अभियान का आगाज, पहले मुकाबले में होगी पाक से भिड़ंत

Suryakumar Yadav

शीर्ष दस में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं सूर्य कुमार

आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में शामिल सूर्य कुमार एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। टी-20 रैंकिंग में 838 अंकों के साथ सूर्य कुमार दुसरे स्थान पर है तो वहीं सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 13वे अनुभवी विराट कोहली 14वे, पायदान पर हैं तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16 वे पायदान पर है।

इसे भी पढ़ें – पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रखा फिल्मों में कदम, इस फिल्म में बतौर निर्माता करेंगे डेब्यू

Shikhar Dhawan ने रखा बॉलीवुड में कदम, 14 अक्टूबर को रिलीज़ होगी पहली फिल्म