Drishyam 2 Trailer : दृश्यम 2 की ट्रेलर में है भरपूर सस्पेंस, 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में एक बार फिर छिड़ेगा तब्बू और अजय देवगन में जंग

Drishyam 2 Trailer Out : फिल्मी दुनिया में यूं तो हजारों फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो लोगों के दिलों दिमाग में बस जाती हैं और उन्हीं फिल्मों के लिस्ट में शामिल है अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को देखने के बाद से लोगों ने अजय देवगन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की थी और यह फिल्म काफी ज्यादा सफल साबित हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला किया और पार्ट 2 (Drishyam 2) लाने का फैसला कर लिया। दृश्यम मलयालम में साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसके बाद से हिन्दी में साल 2015 में रिमिक किया गया था।

दृश्यम 2 (Drishyam 2) की कहानी 7 साल आगे बढ़ चुकी है और इस बार फिर से अजय देवगन की फैमिली पर मुसीबत आ गया है। अब देखना यह होगा कि क्या दृश्यम 2 में अजय देवगन अपने फैमिली को बचा पाते हैं या नहीं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और इस फिल्म का ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज कर दिया गया जिसको देखने के बाद से दर्शक काफी बेसब्री से इस फिल्म के इंतजार में लग गए है।

ट्रेलर देखकर लोगों हुए एक्साइटेड

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम (Drishyam) काफी ज्यादा सफल फिल्म साबित हुई थी। यह फिल्म एक सस्पेंस से भरी हुई फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता को देखकर इसके मेकर्स ने इसकी कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला किया और यही कारण है कि मेकर्स ने दृश्यम 2 (Drishyam 2) बनाने का फैसला कर लिया। इसे भी पढ़ें – डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, जानें कैसी है फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग

बीते दिनों फ़िल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज (Drishyam 2 Trailer Out) हो गया। 2 मिनट 24 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रहे हैं और दृश्यम से भी ज्यादा सस्पेंस दृश्यम 2 में नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी 7 साल आगे बढ़ चुकी है और इस बार इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इस दिन होगा रिलीज

बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 के ट्रेलर (Ajay Devgn Upcoming Movie Drishyam 2) को देखने के बाद से फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इस फिल्म का इंतजार भी काफी बेसब्री से कर रहे हैं। यह फिल्म सस्पेंस से भरी हुई एक एक्शन फिल्म है और लोग इस फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाह रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को आगामी 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। यानी आने वाले 18 नवंबर को आप इस फिल्म को देख सकते हैं। बता दें कि फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म दृश्यम 2 में तब्बू अपने बच्चे के मौत का बदला ले पाती हैं या फिर अजय देवगन फिर से एक बार और अपने परिवार को बचा लेंगे। इसे भी पढ़ें – जाने क्या है ऑस्कर में एंट्री लेने वाली फिल्म छेलो शो की कहानी, दर्शकों को आ रही है पसंद