Homeस्पोर्ट्सक्या रोहित शर्मा बनेंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान? प्रीति जिंटा ने...

क्या रोहित शर्मा बनेंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान? प्रीति जिंटा ने दिया चौंकाने वाला जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से लगातार ये दावा किया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अगले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा बन सकते हैं, जहां उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. ये भी कहा जा रहा था कि खुद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसकी पुष्टि कर दी है.

लेकिन अब इस कहानी में एक अलग मोड़ आया है और प्रीती जिंटा के बयान ने इस पूरे मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और रोहित शर्मा के बारे में प्रीति ने क्या बयान दिया है.

प्रीति जिंटा का बयान: रोहित शर्मा को लेकर चल रही अफवाहें फर्जी

मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ये दावा किया जा रहा है कि वह अगले साल किसी दूसरी टीम में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, इसमें कितना सच है, इसका अभी तक पता नहीं चला है.

इसी बीच, कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि हिटमैन को अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. ये भी दावा किया जा रहा था कि पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा है कि अगर रोहित नीलामी में आते हैं, तो वह उन्हें खरीदने के लिए कोई भी जोखिम उठा लेंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और इसकी पुष्टि खुद प्रीति जिंटा ने कर दी है.

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर लगातार इन खबरों के वायरल होने के बाद, कई मीडिया चैनलों ने भी दावा करना शुरू कर दिया कि रोहित शर्मा पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला. पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस बारे में ट्वीट किया और लिखा कि ये सभी खबरें पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद हैं. वह रोहित का बहुत सम्मान करती हैं और उनकी बड़ी प्रशंसक हैं.

लेकिन उन्होंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उन पर चर्चा नहीं की है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह शिखर धवन का भी बहुत सम्मान करती हैं और इस समय उनकी चोट के कारण ये खबरें फैल रही हैं. आपको बता दें कि इस सीजन पंजाब ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके कारण ऐसी खबरें मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Read Also: जानिए क्यों Dhoni बल्लेबाजी करने ऊपर नहीं आते? CSK के कोच Fleming ने खोला राज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular