एमएस धोनी (MS Dhoni): चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धुरंधर खिलाड़ी एमएस धोनी आईपीएल 2024 में आग उगल रहे हैं. हर बार धमाकेदार पारियां खेलकर वो ये साबित कर रहे हैं कि उम्र के साथ उनका बल्ला जरा भी ठंडा नहीं पड़ा है. लेकिन मैदान पर उन्हें अक्सर बाद के ओवरों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. ये देखकर ये सवाल ज़रूर उठता है कि क्या उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजा जाना चाहिए? इसी गुत्थी को सुलझाते हुए सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है.
फ्लेमिंग के मुताबिक, धोनी को पिछले कुछ सालों में घुटने की समस्या से जूझना पड़ा है. पूरी तरह फिट ना होने की वजह से वो लंबी पारियां नहीं खेल पाते. फिर भी, सीमित गेंदों में भी उनका विस्फोटक अंदाज़ बरकरार है. लखनऊ के खिलाफ नाबाद 28 रनों की धुआंधार पारी इसका जीता जागता सबूत है. महज 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो कम गेंदों में भी मैच का रुख बदल सकते हैं.
हालांकि, फ्लेमिंग ये भी मानते हैं कि हर कोई धोनी को लंबे समय तक मैदान पर देखना चाहता है. लेकिन उनकी रणनीति पूरे टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है. धोनी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हैं. आखिरी ओवरों में तेज़ी से रन बटोरने की उनकी काबिलियत सीएसके के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं है. यही वजह है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा नीचे रखा जाता है. फ्लेमिंग का ये फैसला टीम के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक रणनीतिक कदम है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य के मैचों में सीएसके अपने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव करती है या फिर धोनी को फिनिशर के तौर पर ही आजमाया जाता है.