Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया को मिला सहवाग की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला खिलाडी,...

टीम इंडिया को मिला सहवाग की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला खिलाडी, अब तो समझो वर्ल्ड कप अपना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग के तुरंत बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। उसके बाद एशिया कब खेला जाएगा जबकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है।

लेकिन इन सबके बीच आईपीएल में युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपने प्रदर्शन से चारों तरफ वाहवाही बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर इन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठाई जा रही है।

आईपीएल में यशस्वी ने नाम दर्ज हुआ इतिहास

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा शानदार हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ तरीके से रंग बरसाना शुरू कर दिया और महज 13 ही गेंदों के अंदर अपना अर्धशतक पूरा किया यशस्वी की इस पारी को देखकर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने भी उनकी जमकर तारीफ की। जहां एक तरफ विराट कोहली ने इस स्त्री के टैलेंट को सराहा तो वही सूर्यकुमार यादव ने उनकी तारीफों के कसीदे पढ़े।

Read Also: ‘टेंट में रहकर मैंने..’ IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी का वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

इन खिलाड़ियों के ऊपर मंडरा एक खतरे के बादल

दरअसल यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी को देखकर हर कोई उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहा है। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर यह भी कहा जा रहा है कि यशस्वी शुभ्मन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के बीच एक बड़ा खतरा बन कर सामने आए हैं। वही साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular