Homeस्पोर्ट्सआज उसका दिन था बस और कुछ नहीं…” यशस्वी की धुआंधार पारी...

आज उसका दिन था बस और कुछ नहीं…” यशस्वी की धुआंधार पारी देखकर बुरी तरह जल-भुन गए नितीश, मैच के बाद ये बेतुका सा बयान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Nitish Rana: नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बीती रात खेले गए राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 56 वा मुकाबला खेला गया था।

यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ था जहाँ नितीश राणा (Nitish Rana) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसको राजस्थान की टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

हार के बाद गुस्से से बौखलाए नितीश राणा

राजस्थान से अपने ही घर में मिली करारी शिकस्त के बाद नीतीश राणा (Nitish Rana) का गुस्सा सातवें आसमान पर था उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आपको उनकी (जायसवाल पर) पारी की तारीफ करनी होगी, यह एक ऐसा दिन था जब वह कुछ भी कर सकते थे जो वह चाहते थे।

उन्होंने कहा कि मैंने टॉस के दौरान कहा था कि यह 180 रनों वाला विकेट है, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि खराब बल्लेबाजी के कारण हमारी टीम को 2 प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ।

जायसवाल को लेकर उन्होंने बताया कि उनकी फॉर्म अभी तक इस सीजन में सबसे बेहतर है। हमने गेंदबाजी को उनके इसी फॉर्म के आधार पर निर्धारित किया था, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच हमसे दूर ले गया।

Read Also: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर गुस्से से तिलमिलाए डेविड वॉर्नर, इन खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी

149 रन बनाकर ढेर हुई केकेआर की टीम

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता (Kolkata Knight Riders) की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहाँ टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने 10 रन तो वही गुरबाज ने 18 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए वेंकटेश्वर ने एक शानदार पारी खेली और सम्मानजनक स्कोर का योगदान टीम को दिया।

कप्तान नीतीश ने 22 रन आंद्रे रसेल ने 10 रन रिंकू सिंह ने 16 रन तो वही शार्दुल ठाकुर 1 रन अनुकूल रॉय ने नाबाद 6 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजों की करें तो सबसे ज्यादा 4 विकेट यूज़वेंद्र चहल ने चटकाएँ।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular