Homeस्पोर्ट्स‘टेंट में रहकर मैंने..’ IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने...

‘टेंट में रहकर मैंने..’ IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी का वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 56 वां मुकाबला केकेआर बनाम आरआर (KKR Vs RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर आरआर को जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत कर अपने नाम किया।

Yashasvi Jaiswal को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आईपीएल के पन्नों में इतिहास रचने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि “मेरे दिमाग में हमेशा रहता है कि मैं फील्ड में जाऊँ और अच्छा प्रदर्शन करूं। आज के मुकाबले में मुझे काफी अच्छा अहसास हुआ। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं जैसा सोचता हूँ बिल्कुल वैसा ही होता है मैं अच्छा खेलने के लिए अच्छी तैयारी करता हूँ और मुझे खुद पर भरोसा होता कि नतीजे अच्छे आएंगे।”

Read Also: ICC ODI WC 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, सामने आया इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

यशस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि “मैं और संजू खेल को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते थे और मेरे दिमाग में सिर्फ और सिर्फ जीत और रनरेट चल रहा था। मैं इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट के लिए शुक्रगुजार हूँ जहाँ मेरे जैसे युवा आकर प्रदर्शन कर सकते हैं यह मेरे और मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए अपने सपने पूरे करने का बेहतरीन मंच है।”

बेहद प्रेरणादायक है Yashasvi Jaiswal की कहानी

आईपीएल के सीजन में कमाल का प्रदर्शन देने वाले यशस्वी जयसवाल की कहानी काफी ज्यादा प्रेरणादायक है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular