Homeस्पोर्ट्सबात बराबरी की : महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुषों के बराबर...

बात बराबरी की : महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुषों के बराबर फीस, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pay equity : भारत में क्रिकेट फैंस की कोई कमी नहीं है, जो मैच शुरू होते ही टीवी के आगे बैठ जाते हैं और अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं। हालांकि क्रिकेट के मामले में जहाँ एक तरफ पुरुषों की टीम की ज्यादा तबज्जु दी जाती है, वहीं महिला क्रिकेट टीम चर्चा में कम ही रहती है।

यह फासला सिर्फ फैंस और प्रशंसा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस में भी बहुत ज्यादा अंतर होता है। हालांकि अब बीसीसीआई ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच मौजूद इस फर्क को खत्म करने का फैसला ले लिया है, जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस अदा की जाएगी।

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

भारत में महिला क्रिकेट टीम को बराबर में लाने की पहल शुरू हो चुकी है, जिसका ऐलान खुद बीसीसीआई बोर्ड के सचिव जय शाह ने किया है। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू करने जा रहा है, अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों एक जैसी मैच फीस मिलेगी।

इतना ही नहीं बीसीसीआई सचिव ने अपने इस ट्वीट के जरिए बताया कि यह भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के दिशा में एक नए युग की भी शुरुआत है, जिसके तहत महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को समान वेतन मिलेगा। इतना ही नहीं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के एनुअल रिटेनर फीस में भी बदलाव किया जाएगा, जिससे महिला खिलाड़ियों को अपना जीवन आसान बनाने में मदद मिलेगी।

महिल क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस

आपको बता दें कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को टेस्ट सीरिज में हर मैच के लिए 15 लाख रुपए फीस दी जाएगी, जबकि वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए और टी-20 के लिए 3 लाख रुपए फीस अदा की जाएगी। वहीं पहले महिला खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए 4 लाख रुपए और वनडे व टी-20 मैच के लिए 1 लाख रुपए फीस के रूप में अदा किए जाते थे, लेकिन अब उनकी फीस में इजाफा किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें –

इस हुस्न के परी पर घायल है Ishan Kishan का दिल, खूबसूरती में फेल हो जाएंगी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ

T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 7 बार हुआ भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, जानें कौन-सी टीम किसके ऊपर पड़ी भारी

T20 World Cup 2022 : दिवंगत पिता को याद करके मैदान पर रो पड़े हार्दिक पांड्या, इमोशन वीडियो हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular