Homeस्पोर्ट्सT20 World Cup 2022 : दिवंगत पिता को याद करके मैदान पर...

T20 World Cup 2022 : दिवंगत पिता को याद करके मैदान पर रो पड़े हार्दिक पांड्या, इमोशन वीडियो हो रहा है वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन स्टेडियम में टी-20 मैच खेला था, जिसमें भारत की शानदार जीत हुई थी। इस जीत से फैंस के साथ-साथ टीम के हर एक खिलाड़ी के इमोशन जुड़े हुए थे, जो खेल के मैदान में ही छलक पड़े थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिये थे। वहीं बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 82 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पुराने रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया था।

Hardik Pandya gets emotional

मैच में भावुक हुए खिलाड़ी

इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था, जो फैंस को लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम की हार पक्की है। ऐसे में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की शानदार साझेदारी खेलकर मैच को वापस ट्रैक पर लगाने का काम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत ने फैंस के आंखों में आंसू ला दिए थे।

हालांकि जीत की खुशी में सिर्फ भारतीय टीम के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि टीम के खिलाड़ी भी इमोशनल हो गए थे। जब टीम ने मैच जीता, तो मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए विराट कोहली इमोशनल हो गए थे। वहीं हार्दिक पांड्या भी अपने दिवंगत पिता को याद करके भावुक हो गए थे।

हार्दिक पांड्या ने पिता को समर्पित किया मैच

इस दौरान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को गले मिलते हुए रोते हुए देखा गया था, जबकि दोनों खिलाड़ियाँ की आंखों से आंसू बह रहे थे। हार्दिक पांड्या ने अपने इंटरव्यू के दौरान भी अपने पिता को याद करते हुए कहा कि यह मैच मेरे पापा को समर्पित है, जिन्होंने हमारे लिए बहुत त्याग किए हैं।

हार्दिक का कहना था कि अगर आज उनके पिता जीवित होते, तो वह बहुत ज्यादा खुश होते। हार्दिक ने कहा कि पापा ने मेरे और मेरे भाई के लिए शहर बदल दिया था, मैं हमेशा पापा का आभारी रहूंगा। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का निधन जनवरी 2022 में हो गया था।

इसे भी पढ़ें –

T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इस हुस्न के परी पर घायल है Ishan Kishan का दिल, खूबसूरती में फेल हो जाएंगी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ

T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 7 बार हुआ भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, जानें कौन-सी टीम किसके ऊपर पड़ी भारी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular