King Cobra Vs Indian Cobra : सांप एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं और वहीं अगर सांप सच में किसी के सामने आ जाए तो डर के मारे उसकी हालत खराब हो जाती है। हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों की ज्यादा प्रजातियाँ जहरीली नहीं होती हैं।
लेकिन कुछ प्रजाति के सांप बहुत ज्यादा जहरीले और मौत को दावत देने वाले साबित होते हैं, जिसमें किंग कोबरा और इंडियन कोबरा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में से कौन-सा सांप ज्यादा जहरीला होता है, जिसके काटने से इंसान की पल भर में मौत हो सकती है।
इंडियन कोबरा
यहाँ हम सबसे पहले आपको यह बता दें कि किंग कोबरा और इंडियन कोबरा सांप की दो अलग-अलग प्रजातियाँ हैं, जिन्हें अक्सर लोग एक ही समझने की गलती कर बैठते हैं। इंडियन कोबरा की औसत लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है, जो बहुत ही विषैला होता है और उसके जहर से एक बार में 10 लोगों की मौत हो सकती है।
इंडियन कोबरा के दांत छोटे होते हैं, इसलिए वह एक बार में बहुत ही कम जहर फेंक सकता है। लेकिन यह सांप ज्यादातर समय अपना फन फैलाए रखता है, जिसकी वजह से अगर कोई इंसान गलती से भी इसके इर्द गिर्द चला जाता है तो इंडियन कोबरा उसे तुरंत डंस लेता है और उस स्थिति में पीड़ित को तुरंत इलाज की जरूरत होती है।
किंग कोबरा
वहीं अगर किंग कोबरा की बात करें, तो इस सांप की औसत लंबाई 13 फीट तक होती है। हालांकि कुछ साल पहले उत्तराखंड में स्थित कालाढूंगी पहाड़ियों में 23.9 फीट लंबा किंग कोबरा मिला था, जिसे दुनिया में अब तक का सबसे लंबा कोबरा सांप माना जाता है।
Read Also: हाईवे के पास घर बनवा रहे तो सही नियम जान लें अन्यथा घर भी जायेगा और मुआवजे का पैसा भी नहीं मिलेगा
किंग कोबरा के शरीर और फन पर धारी वाली आकृति बनी होती है, जो अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को जमीन से ऊपर उठाकर रेंगता है और हवा में विष फेंक में सक्षम होता है। किंग कोबरा के दांत काफी लंबे होते हैं, जिसकी वजह से यह सांप एक बार में बहुत ज्यादा विष निकाल सकता है।
किंग कोबरा का जहर की अधिक मात्रा की वजह से इससे एक समय में 11 लोगों की जान जा सकती है, जबकि इसका जगह शरीर पर इतनी तेजी से फैलता है कि पीड़ित को 15 मिनट के अंदर अस्पताल पहुँचाना जरूरी होता है वरना उसकी मौत हो सकती है। किंग कोबरा का औसत जीवन काल 20 साल तक होता है, जो इंसानी आबादी से दूर जंगलों में रहना पसंद करता है।
Read Also: विदेश में नौकरी चाहते हैं तो विशलिस्ट में इन 5 देशों को शामिल कर लें, लाखों में होगी सैलरी