Roof top Ventilation Fan : अक्सर आपने फैक्ट्रियों या गोदामों में देखा होगा कि ऊपर में एक गोल मशीन लगी होती है जो हवा की स्पीड से लगातार घूमती रहती है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि इन मशीनों का काम क्या होता है और इन्हें लगाने से क्या प्रभाव पड़ता है और नहीं लगाने पर क्या समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं…
क्या है ये गोल पंखानुमा आकृति
यह पंखानुमा दिखने वाली मशीन असल में पंखा हीं हैं जो वेंटिलेशन का काम करता है। इसका उपयोग बड़े से बरामदे वाली जगह, गोदाम और अन्य बड़े स्थानों में वेंटिलेशन के लिए किया जाता है। टिन शेड से बने शेल्टर वाले स्थानों पर इनका अधिक उपयोग किया जाता है।
Read Also: हाईवे के पास घर बनवा रहे तो सही नियम जान लें अन्यथा घर भी जायेगा और मुआवजे का पैसा भी नहीं मिलेगा
रोशनदान या आम एग्जास्ट फैन के समान
ये वेंटिलेटर्स घरों में बने रोशनदान या आम एग्जास्ट फैन की तरह ही उपयुक्त होते हैं। बस अंतर यह है कि इन्हें टीन शेड की छत पर लगाया जाता है। इन पंखों में बिजली संचालित मोटर का उपयोग नहीं होता अर्थात् इनमें इलेक्ट्रिक मोटर का कुछ खास काम नहीं होता है।
क्या काम करते हैं ये वेंटीलेटर्स
इन खास वेंटिलेटर्स को टर्बो वेंटिलेटर (Turbo Ventilator) या रूफ टॉप वेंटिलेटर (Roof top Ventilation) भी कहा जाता है। इसका काम कारखानों या फैक्टरियों के भीतर उठती हुई गर्म हवा को बाहर निकालना है। ये वेंटिलेटर्स धीरे-धीरे घूमते रहते हैं और हवा को बाहर निकालने के लिए विंग्स को अलग-अलग दिशा में (हवा की दिशा में) घुमाते हैं, जिससे हवा उनके साथ मेल खाती है और बाहर निकलती है।
Read Also: भारतीय रेलवे में कैसे बनते हैं ड्राइवर और लोको पायलट, कितनी मिलती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स