क्या आपका बच्चा भी भूल जाता है पढ़ी हुई चीजें, याद करवाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता एग्जाम आते ही परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे के अच्छे रिजल्ट की टेंशन होती है। ऐसे में कई बच्चे दिन रात पढ़ाई करने के बावजूद भी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वह पढ़ी हुई चीजों को भूल जाते हैं।

इसकी वजह से माता-पिता काफी ज्यादा नाराज होते हैं और बच्चे पर ही गुस्सा करने लगते हैं, जबकि इस तरह का व्यवहार बच्चे के अंदर आत्मविश्वास की कमी कर देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमा कर आप बच्चे की याददाश्त को बेहतर बना सकते हैं ताकि वह पढ़ी हुई चीजों को आसानी से न भूले।

रट्टा लगाकर पढ़ाई न करे बच्चा

कई बार बच्चे पढ़ाई करते वक्त विषय को समझने के बजाय रट्टा लगाना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से उस समय उन्हें सारी चीजें याद रहती हैं। लेकिन एग्जाम हॉल में पेपर लिखते समय बच्चा रट्टा लगाकर याद की गई चीजों को भूल जाता है, जिसकी वजह से एग्जाम में उसके अच्छे नंबर नहीं आ पाते हैं। इसे भी पढ़ें – बच्चों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ती हैं माता-पिता की ये बातें, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

ऐसे में बच्चे को रट्टा लगाने के बजाय उस विषय या टॉपिक को समझ कर याद करना चाहिए, क्योंकि समझ कर पढ़ी गई चीजें आसानी से भूल नहीं सकते हैं। इस काम में माता-पिता बच्चे की मदद कर सकते हैं, क्योंकि कई बार मुश्किल टॉपिक बच्चों को आसानी से समझ नहीं आता है।

एग्जाम्पल देकर बच्चे को पढ़ाना

अगर बच्चा किसी टॉपिक को समझ नहीं पा रहा है, तो इस स्थिति में बच्चे को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इंसान अक्सर उन चीजों को ज्यादा अच्छी तरह से समझता और याद रखता है, जो पर्सनल एक्सपीरियंस से जुड़ा हुआ होता है।

ऐसे में बच्चे को कोई टॉपिक समझाने के लिए रियल लाइफ एग्जाम्पल दिया जा सकता है, जिससे बच्चा उस स्थिति या टॉपिक को आसानी से समझ सकता है। इससे बच्चे को उस टॉपिक को याद रखने में आसानी होगी और वह एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन भी करेगा।

गाने और कविता हो सकते हैं मददगार

हिंदी और इंग्लिश जैसे विषयों को याद रखने के लिए गाने और कविता बहुत ही मददगार साबित होते हैं, क्योंकि इससे बच्चे के दिमाग पर अच्छा असर पढ़ता है। ऐसे में कविता या गाने के रूप में याद करवाई गई चीजें बच्चा आसानी से नहीं भूलता है, क्योंकि वह खुद उसे अच्छी तरह से याद कर लेता है।

रिविजन करना है बेहद जरूरी

अगर बच्चा एक बार किसी पाठ या टॉपिक को पढ़ ले, तो उसका रिविजन करना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसा करने से बच्चा उस टॉपिक को ज्यादा अच्छी तरह से समझ जाता है, जिसकी वजह से एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। इस तरह छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके माता-पिता बच्चे को एग्जाम टाइम में हेल्प कर सकते हैं, ताकि वह पढ़ी हुई चीजों को आसानी से न भूले। इसे भी पढ़ें – बच्चों को बचपन से ही जरूर सिखाएं स्वस्थ जीवनशैली की यह 5 आदतें, ताकि बच्चे रहे बीमारियों से दूर