Homeलाइफ स्टाइलबच्चों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ती हैं माता-पिता की ये बातें,...

बच्चों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ती हैं माता-पिता की ये बातें, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Parenting Tips in Hindi : हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जीवन में बेहतर काम करके सफलता हासिल करें, जिसकी वजह से वह अक्सर बच्चों को गलती करने पर डांट या फटकार देते हैं। लेकिन माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे और उनका मन कच्ची मिट्टी की तरह होता है, जिसे मनचाहा आकार दिया जा सकता है।

ऐसे में अगर माता-पिता बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर डांट देते हैं या फिर उनके ऊपर गुस्सा करते हैं, तो इसका असर बच्चे के दिल और दिमाग पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं (Tips for Parents) कि माता-पिता की किन बातों से बच्चों के दिमाग और मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे आपको सावधान रहना चाहिए।

बच्चों पर न थोपे उम्मीदें

अक्सर माता-पिता अपने बच्चे पर इतनी ज्यादा उम्मीदें थोप देते हैं कि छोटा-सा बच्चा अपने मन की बातें कभी कह ही नहीं पाता है। अगर आपका बच्चा पढ़ाई लिखाई में थोड़ा कमजोर है, तो उसके ऊपर क्लास में फर्स्ट आने का दबाव न बनाए।

ऐसा करने से बच्चे के मानिसक और शारीरिक विकास में बाधा आने लगती है, जबकि बच्चा अपने ही घर में प्रताड़ित महसूस करने लगता है। माता-पिता की ज्यादा उम्मीदें या दबाव अक्सर बच्चों को डिप्रेशन में डाल देती हैं, जिसकी वजह से वह गुमसुम और मायूस हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें बच्चों को बचपन से ही जरूर सिखाएं स्वस्थ जीवनशैली की यह 5 आदतें, ताकि बच्चे रहे बीमारियों से दूर

बच्चों के साथ न करें मारपीट

आज के इस बदलते दौर में गलती करने पर बच्चों को मारना या उनके ऊपर हाथ उठाना बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि इसका सीधा असर बच्चे के मासूम मन पर पड़ता है। अगर बच्चे से कोई गलती हो जाती है, तो उसके साथ मारपीट करने के बजाय उसे प्यार से समझाना चाहिए।

इसके साथ ही माता-पिता को बच्चे की बात को भी ध्यान से सुनना चाहिए, ताकि उन्हें यह पता चले कि बच्चे ने किस वजह से गलती की है। अगर आप बिना वजह जाने की बच्चे को डांटना शुरू कर देंगे या उसके साथ मारपीट करेंगे, तो बच्चा आपको सच्चाई बताने से घबराने लगेगा और माता-पिता से दूरी बना लेगा।

हर बात पर न करें रोक-टोक

माता-पिता अक्सर बढ़ते हुए बच्चों के साथ सख्ती से व्यवहार करते हैं और उनकी हर छोटी-छोटी बात पर रोक टोक करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बच्चे और माता-पिता के बीच दूरी लाने की वजह बन सकता है। दरअसल बढ़ती उम्र बच्चों को थोड़ी-सी आजादी चाहिए होती है, ताकि वह सामाजिक ढांचे को समझ सके।

ऐसे में अगर माता-पिता बच्चे को बंधन में रखने की कोशिश करते हैं, तो बच्चा उनसे झूठ बोलना शुरू कर देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सफल बने, तो उसे थोड़ी छूट दें और अच्छे व बुरे के बीच फर्क करना सिखाए। इससे उसका मानसिक और सामाजिक विकास होगा, इसके अलावा बच्चा माता-पिता से हमेशा सच बोलेगा।

बच्चों के साथ बिताना चाहिए वक्त

आज के मॉडन जमाने माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं, जिसकी वजह से वह घंटों तक अपने बच्चे से बात नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बच्चा अकेलापन महसूस करने लगता है, जिसकी वजह से उसके मानसिक और सामाजिक विकास में बाधा आ सकती है।

इसलिए माता-पिता को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने बच्चे के साथ पर्याप्त समय बिताए, उसके साथ बातचीत करें और गेम्स खेलें। ऐसा करने से बच्चा माता-पिता के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है, वरना वह आपसे झूठ बोल सकता है और बुरी संगत में पड़ सकता है।

हर जिद्द को न करें पूरा

बच्चे जब छोटे होते हैं, तो वह माता-पिता से कई तरह की जिद्द करते हैं। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चे की खुशी के लिए उसकी हर जिद्द को पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना बच्चे के मानसिक विकास में परेशानी खड़ी कर सकता है।

दरअसल बच्चे की हर जिद्द को पूरा करने पर वह अनुशासन हीन हो जाता है, जिसकी वजह से उसे आगे चलकर कठिनाई हो सकती है। इसलिए अगर आपका बच्चा गैर जरूरी चीजों के लिए जिद्द करता है, तो उसकी जिद्द पूरी करने के बजाय उसे समझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से बच्चा चीजों की वैल्यू समझता है और अनुशासन का पालन भी करता है।

अगर आप अपने बच्चे के साथ एक पॉजिटिव रिलेशन रखना चाहते हैं, तो ऑर्टिकल में बताई गई बातों (Tips for Parents) का विशेष ध्यान रखें। अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताए और उनकी मनोदशा को समझने की कोशिश करें, ताकि उनका मानसिक व सामाजिक विकास बेहतर ढंग से हो सके।

ये भी पढ़ें बच्चों को भूल से भी ना कहें ये पांच बातें, उनके मनोबल पर डालती हैं बुरा प्रभाव

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular