Homeलाइफ़Jeevan Tarun Policy: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस पॉलिसी में...

Jeevan Tarun Policy: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस पॉलिसी में करें निवेश, पूरा होने पर मिलेंगे 25 लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Jeevan Tarun Policy : माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं, क्योंकि बढ़ते बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई लिखाई और कोर्स का खर्च काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में पेरेंट्स बच्चों के लिए लंबे समय तक बचत करते हैं, जिसमें उन्हें कोई खास रिर्टन या प्रॉफिट नहीं मिलता है।

ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की एक बहुत ही फायदेमंद पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपने बच्चों के नाम पर पैसे निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी में अच्छा रिर्टन मिलता है, जबकि बच्चों को कई तरह के लाभ भी प्राप्त होते हैं।

LIC Jeevan Tarun Policy

क्या है जीवन तरुण पॉलिसी?

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी द्वारा जीवन तरुण पॉलिसी को खासतौर से बढ़ते बच्चों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, ताकि उनकी पढ़ाई और शादी को लेकर माता-पिता को चिंता करने की जरूरत न पड़े। इस पॉलिसी में आप अपनी इच्छा अनुसार ज्यादा या कम पैसों का निवेश कर सकते हैं, जिसमें अच्छा रिर्टन मिलता है। इसे भी पढ़ें – मात्र 8 रुपये करें निवेश और पाएं 17 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम?

जीवन तरुण पॉलिसी में न्यूनतम 75 हजार रुपए का निवेश करना होता है, जबकि अधिकतम राशि को पेरेंट्स खुद तय कर सकते हैं। इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आपके बच्चे की उम्र 3 महीने से 12 साल के बीच होनी चाहिए, तब जाकर आपको इस पॉलिसी का पूरा फायदा मिलेगा।

इस हिसाब से अगर आप अपने 7 साल के बच्चे के लिए जीवन तरु पॉलिसी लेते हैं, तो यह पॉलिसी पूरे 17 साल तक चलेगी और जब आपका बच्चा 25 साल का हो जाएगा तो आप इस पॉलिसी में निवेश किए गए पैसों को प्राप्त कर सकते हैं।

जीवन तरुण पॉलिसी के लिए आप हर महीने 4, 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं, जबकि पॉलिसी खत्म होने पर आपके बच्चे को पूरे 26 लाख रुपए मिलेंगे। इस पॉलिसी में हर पांच साल में मैच्योरिटी का टाइम पीरियड दिया जाता है, जिसे पेरेंट्स अपनी इच्छानुसार बढ़ा भी सकते हैं।

इसके अलावा जीवन तरुण पॉलिसी में पैसों के साथ बोनस भी मिलता है और अगर बच्चे के माता-पिता की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में पॉलिसी के सभी प्रीमियम, टैक्स और अतिरिक्त प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है और बच्चे को पूरे 26 लाख रुपयों का फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular