चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाकर जिंदा रहा पायलट, 5 हफ्तों बाद अमेजॉन जंगल से वापस लौटा

ब्राजील में मौजूद अमेजॉन जंगल की गिनती दुनिया के सबसे बड़े, घने और खतरनाक जंगलों में की जाती है, जो ऑक्सीजन का एक बहुत बड़ा स्रोत है। इस जंगल में ऐसी बहुत-सी जगहें मौजूद हैं, जहाँ सूर्य की रोशनी तक नहीं पहुँच पाती है। इसके अलावा अमेजॉन जंगल में खतरनाक जीव जंतुओं और जहरीले पेड़ पौधे भी पाए जाते हैं, जो पल भर में इंसान की जान ले सकते हैं।

ऐसे में जरा सोचिए अगर कोई इंसान इस खतरनाक जंगल में घुम हो जाए और उसके पास वापसी का कोई रास्ता न हो, तो उस इंसान का हालत क्या होगी। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेजॉन के जंगल में 5 हफ्तों तक भटकता रहा और आखिरकार जंगल से जिंदा बाहर निकलने में सफल हो गया।

Amazon Rainforest

अमेजॉन के जंगल में गुम हुआ पायलट

प्लेन उड़ाने वाले पायलट की जिंदगी बहुत ही ऐशो आराम भरा समझा जाता है, लेकिन इस नौकरी में अक्सर पायलट को अपनी जान दांव कर लगानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ पुर्तगाल नें रहने वाले एंटोनियो सेना नामक पायलट के साथ, जिन्होंने 28 जनवरी 2022 को पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से प्लेन में उड़ान भरी थी। इसे भी पढ़ें – मेरिट लिस्ट में Top पर रहे थे, फिर भी नहीं दी गई थी नौकरी, 30 साल संघर्ष कर पाई नौकरी और 80 लाख का मुआवजा

पायलट एंटोनियो सेना को प्लेन एलमेरियम शहर तक ले जाना था, लेकिन यात्रा पूरी होने से पहले ही प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई थी। ऐसे में प्लेन बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन एंटोनियो की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई।

जब एंटोनियो को होश आया, तो उन्होंने खुद को एक जंगल में पाया और उन्हें यह समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि वह अमेजॉन जंगल में फंस चुके हैं। उस घने और विशालकाय जंगल से बाहर निकल पाना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती थी, ऊपर से एंटोनियो हादसे की वजह से घायल भी हो चुके थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अमेजॉन जंगल से बाहर निकलने का रास्ता खोजने लगे।

Antonio sena Pilot

इस दौरान एंटोनियो को भूख लगी, तो उन्होंने चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाकर गुजारा कर लिया था। इस तरह लगभग 5 हफ्तों तक अमेजॉन के घने जंगल में भटकने के बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम ने एंटोनियो को खोज लिया और उन्हें वापस पुर्तगाल ले आए।

पुर्तगाल वापस लौटने के बाद एंटोनियो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ डॉक्टर ने जांच में उन्हें एकदम स्वस्थ पाया और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। अमेजॉन जैसे खतरनाक जंगल में भटक जाने के बावजूद भी एंटोनियो ने जीनी के उम्मीद नहीं छोड़ी, शायद इसलिए वह खुद को जंगल से बाहर निकालने में कामयाब हो पाए। इसे भी पढ़ें – भगवन हैं बॉलीवुड के ये 5 फिल्मी सितारें जिन्होंने गोद लिए अनाथ बच्चे और उन्हें दी शानदार लाइफ