Homeबिज़नेसमहिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है ये 5 बैंकिंग स्कीम, उठा सकते...

महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है ये 5 बैंकिंग स्कीम, उठा सकते हैं भरपूर लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Banking Schemes for Women: आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति एटीएम और ऑनलाइन पेमेंट आदि का इस्तेमाल करता है, जिसके लिए बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में कई लोग को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वह विशेष लाभ नहीं उठा पाते हैं।

खासतौर से भारतीय बैंक महिलाओं को कई तरह की सुविधाएँ देते हैं, जिसके बारे में अगर समय रहते पता चल जाए तो महिलाएँ उस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बैंकों द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले उन्हीं विशेष सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उन्हें वित्तीय फायदा मिलेगा।

वुमन्स सेविंग्स अकाउंट- ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक महिलाओं के लिए अलग से सेविंग्स अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वुमन सेविंग्स अकाउंट के जरिए महिलाएँ स्किल बिल्डिंग कोर्स समेत कई प्रकार के सर्टिफिकेशन वाले कोर्स पर डिस्काउंट स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। इसे भी पढ़ें – लखनऊ में आम लोगों के लिए खुला गया है लुलु मॉल, 50 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं शॉपिंग

इसके साथ ही वुमन सेविंग्स अकाउंट में हर महीने डाइनिंग, एंटरटेनमेंट और ज्लैवरी आदि की खरीद पर 750 रुपए का कैशबैक प्लान भी मिलता है, जबकि डेबिट कार्ड पर भी विशेष छूट दी जाती है। इस प्रकार आईसीआईसीआई बैंक में वुमन सेविंग्स अकाउंट खोलने पर महिलाओं को रेस्टोरेंट में खाना पीना और ज्वैलरी शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट मिलता है।

वुमन्स सेविंग्स अकाउंट- एक्सिस बैंक

आईसीआईसीआई की तरह की एक्सिस बैंक भी महिलाओं को वुमन्स सेविग्स अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें 50 लाख से कमरकम जमा करने पर 3.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। जबकि दूसरे बैंकों में यह ब्याज दर काफी कम है, जिसकी वजह से महिलाएँ एक्सिस बैंक में खाता खुलवा कर ब्याज में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

स्टार महिला एसबी अकाउंट- बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया में महिलाओं के लिए स्टार महिला एसबी अकाउंट की सुविधा मौजूद है, जिसके लिए महिला का नौकरी पेशा होना जरूरी है ताकि हर महीने अकाउंट में सैलेरी ट्रांसफर होती रहे। इस अकाउंट में महिलाओं को पर्सनल एक्सीडेंट और डेथ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है, जिसमें बैंक की तरफ से 5 लाख का प्रीमियम होता है।

इंडस डीवा सेविंग्स अकाउंट- इंडस्लेंड बैंक 

इंडस्लेंड बैंक में महिलाएँ इंडस डीवा सेविंग्स के तहत अकाउंट खोल सकती हैं, जिसमें प्लैटिनम प्लस डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इंडस डीवा सेविंग्स अकाउंट के तहत लॉकर फीस पर 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जाता है, जबकि दुनिया भर में कहीं पर बैंकिंग सुविधा और परिवार के सदस्यों का फ्री में अकाउंट खुलवाने जैसे ढेरों फायदे दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर कोई कपल ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहता है, तो भी महिला को पहला एप्लिकेंट रखा जाता है।

वुमन्स सेविंग्स अकाउंट- HDFC बैंक 

एचडीएफसी बैंक महिलाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वुमन्स सेविंग्स अकाउंट की सुविधा देता है, जिसमें ईजी शॉप डेबिट कार्ड में शॉपिंग करने पर कैशबैक और कई ऑफर्स मिलते हैं। इसके साथ ही यह बैंक एक्सीडेंटल डेथ कवर पर 10 लाख रुपए और एक्सीडेंट हॉस्पिटलाइजेशनल पर 1 लाख रुपए तक का कवर मुहैया करवाता है।

इन सब के अलावा IDBI बैंक सुपर शक्ति स्कीम और कोटक महिंद्रा बैंक सिल्क वुमन सेविंग्स अकाउंट की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में अगर आप एक महिला हैं, तो इन बैंकों में स्पेशल अकाउंट खुलवा कर वित्तीय फायदा उठा सकती हैं। इसे भी पढ़ें – घर बैठे शुरू करें फूलों का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular