HomeTravelगर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो इन...

गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो इन 10 बजट फ्रेंडली हिल स्टेशनों को लिस्ट में जरूर करें शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Budget Friendly Hill Stations: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई वेकेशन की प्लानिंग करने लगते हैं, जिसमें पहाड़ी जगहों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation 2022) पहाड़ों में बिताने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बजट फ्रेंडली हिल स्टेशनों (Budget Friendly Hill Stations) के बारे में जान लेना चाहिए।

यह हिल स्टेशन न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि यहां के प्राकृतिक नजारे और सुंदरता आपके ट्रिप को यादगार बने देंगे। ऐसे में इन जगहों पर आप अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं भारत के टॉप बजट फ्रेंडली 10 हिल स्टेशनों (Top 10 Budget Friendly Hill Stations in India) के बारे में।

मलाना (Malana)

हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाना एक बहुत ही प्राचीन और सबसे पुराना लोकतांत्रिक गांव है, जो चारों तरफ से घने जंगलों और गहरी खाई से घिरा हुआ है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती अपने आप में बहुत ही अद्भुत और रहस्यमयी है, जहां प्राचीन संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिलती है। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

इस हिल स्टेशन में घूमने के लिए आपको 8 से 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे, जहां जाने का सबसे अच्छा समय मई से अगस्त महीने के बीच होता है। मलाना में पर्यटकों के घूमने के लिए देओ तिब्बा माउंटेन, पार्वती वैली, तोश, मलाना बांध समेत कई खूबसूरत मंदिर भी मौजूद हैं।

मलाना तक पहुंचने के लिए आप हवाई और रेल यात्रा कर सकते हैं, जिसके लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मलाना हाल्ट पड़ता है। इसके अलावा आप कुल्लू मनाली के एयरपोर्ट पर उतर कर भी मलाना पहुंच सकते हैं, जबकि सेल्फ ड्राइव करके भी इस हिल स्टेशन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

गंगटोक (Gangtok)

सिक्किम में मौजूद गंगटोक राज्य का सबसे बड़ा शहर है, जो हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला की वजह से पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है। यह शहर समुद्र तल से लगभग 1,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां गर्मी के सीजन में भी मौसम सुहाना और ठंडी जलवायु वाला बना रहता है।

इस हिल स्टेशन में आपको बौद्ध धर्म की अनोखी झलक और मठ देखने को मिलेंगे, जहां एंची मॉनेस्ट्री भी मौजूद है। गंगटोक में परिवार और दोस्तों के अलावा पार्टनर के साथ घूमने के लिए भी एक अच्छी जगह है, जहां आपको प्रकृति के खूबसूरत और मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे।

गंगटोक में छुट्टियां बिताने के लिए आपको लगभग 30 से 35 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि यहां का स्ट्रीट फूड और बाजार काफी ज्यादा आकर्षक है। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए आप नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा और नजदीकी रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी पर उतर सकते हैं, यहां से आगे का सफर आपको टैक्सी या बस से तय करना होगा।

शिलॉन्ग (Shillong)

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जहां आप गर्मियों की छुट्टी में ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं। यह शहर समुद्र तल से लगभग 1,525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे पूर्वी भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

शिलॉन्ग घूमने के लिए आपको 20 से 25 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जबकि यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मई से जून महीने के बीच होता है। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट उमरोई और नजदीक रेलवे स्टेशन गुवाहाटी है, जहां से आगे का सफर तय करने के लिए आपको प्राइवेट टैक्सी लेनी होगी।

गुलमर्ग (Gulmarg)

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से लगभग 49 किलोमीटर की दूरी पर बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग एक बहुत ही छोटा सा गांव है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह हिल स्टेशन सर्दियों के साथ साथ गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

गुलमर्ग घूमने के लिए अप्रैल से जून और नवंबर से जनवरी महीने के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है, जहां छुट्टियां बिताने के लिए आपको 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है, जबकि नजदीक रेलवे स्टेशन जम्मू पड़ता है।

कूर्ग (Coorg)

कर्नाटक का कूर्ग जिला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा मशहूर है, जहां साल भर देश विदेश के पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इस हिल स्टेशन पर आपको हरी भरी घाटियां, पहाड़, झरने और नदियां देखने को मिलेगी, जो आपकी आंखों के साथ साथ दिमाग और मन को भी अद्भुत शांति व सुकून का एहसास करवाते हैं।

कूर्ग में घूमने का सबसे बेहतरीन समय अक्टबूर से मार्च के बीच होता है, जहां एक ट्रिप प्लान करने के लिए आपको 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे। यह हिल स्टेशन हनीमून के लिए परफेक्ट प्लेस है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इसे भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

इस जगह तक पहुंचने के लिए आप रेलवे या हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए नजदीक रेलवे स्टेशन मैसूर और नजदीक एयरपोर्ट मंगलौर पड़ता है। कूर्ग में पर्यटकों के घूमने के लिए दुबारे ऐलिफेंट कैंप, ऐबे वैली, नागरहोल नेशनल पार्क, ओंकेश्वर मंदिर समेत चेत्ताली जैसी मशहूर जगहें मौजूद हैं।

नैनीताल (Nainital)

उत्तराखंड के कुमाऊं रिलीजन के अंतर्गत आने वाला नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशूहर है। समुद्र तल से लगभग 2,084 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल अपनी झीलों, झरनों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां घूमने के लिए अप्रैल से जून महीने के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है।

इस हिल स्टेशन पर आप केबल कार में सैर करने का लुफ्त भी उठा सकते हैं, जहां से सर्दी के मौसम में पहाड़ों पर गिरी बर्फबारी को देखने का अपना अगल मजा है। इसके अलावा नैनीताल में नैनी झील, नैना पीक, कैंची धाम और नंदा देवी मंदिर भी काफी अच्छी घूमने की जगह है।

नैनीताल तक पहुंचने के लिए आप आपनी निजी कार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि ट्रेन के जरिए आने पर सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम पड़ता है। इसके अलावा आप दिल्ली से सरकारी और प्राइवेट बस भी ले सकते हैं, जो पर्यटकों को सीधा नैनीताल तक लाने और ले जाने का काम करती हैं।

माउंट आबू (Mount Abu)

ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी हिल स्टेशन पहाड़ी इलाकों पर भी स्थित हों, लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू एक बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन माना जाता है। यह जगह राजस्थान और गुजरात बॉर्डर के बीच मौजूद है, जो हरे भरे घास के मैदानों और नदियों से घिरा हुआ है।

माउंट आबू घूमने के लिए अप्रैल से जून महीने के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है, जहां आप महज 7 हजार रुपए में शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट डबोक है, जबकि यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है। इसे भी पढ़ें – शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर

अल्मोड़ा (Almora)

उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा जिला अपने आप में बहुत ही खूबसूरत है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इस हिल स्टेशन में ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से लेकर नदियों, झरनों और हरे भरे पहाड़ सब कुछ मौजूद है, जो आपके गर्मियों के वेकेशन को शानदार बना देगा।

अल्मोड़ा में घूमना काफी बजट फ्रेंडली साबित हो सकता है, जिसके लिए आपको महज 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए आप कार से ड्राइव कर सकते हैं या फिर ट्रेन के जरिए काठगोदाम तक पहुंच कर वहां से आगे के लिए टैक्सी ले सकते हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा पहुंचने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है, जबकि सरकारी और प्राइवेज बसें भी लगातार चलती रहती हैं।

अल्मोड़ा में छुट्टियां बिताने के लिए अप्रैल से जुलाई के बीच का समय बहुत ही शानदार रहता है, जहां आप ब्राइट एंड कॉर्नर, गोविंड बल्लभ म्यूजियम, चिताई गोलू देवता मंदिर, कालीमठ अल्मोड़ा समेत कई जगहों पर घूम सकते हैं। इसके अलावा आप इस हिल स्टेशन में ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि जंगलों में वन्य जीवन भी देख सकते हैं।

मैकलॉडगंज (McLeod Ganj)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैकलॉडगंज एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,082 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा लंबे समय तक रूके थे, जिसकी वजह से यह बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बहुत ही मशहूर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है।

इस हिल स्टेशन में आपको बौद्ध मंदिरों से लेकर मठ और प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने का मौका मिलेगा, जहां घूमने के लिए आपको लगभग 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस जगह तक पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन अम्ब अंदौरा है, जबकि हवाई यात्रा के जरिए आप गग्गल एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं।

मैकलॉडगंज में घूमने का सबसे अच्छा समय मई से जून महीने के बीच होता है जहां आप कांगड़ा फोर्ट, त्रिउंड, भगसू वॉटरफॉल और भागुनाथ मंदिर समेत कई मशहूर जगहों पर घूम सकते हैं, जबकि यहां एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी काफी कुछ मौजूद है। अगर आप वन्य जीवन में दिलचस्पी रखते हैं, तो मैकलॉडगंज के हरे भरे पहाड़ और वहां के जानवर आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। इसे भी पढ़ें – कम बजट में भूटान की यात्रा कैसे करें, जानें बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए पर्फेक्ट गाइडलाइन

चितकुल (Chitkul)

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित चितकुल एक छोटा सा गांव है, जो हरी भरी वादियों और झरनों से भरा हुआ भारत का आखिरी गांव कहलाता है। इस हिल स्टेशन से आपको तिब्बत के पहाड़ भी दिखाई देंगे, क्योंकि चितकुल भारत और तिब्बत बॉर्डर के आसपास बसा हुआ है।

इस गांव के पास बसपा नदी स्थित है, जहां भारतीय बिना किसी सरकारी परमिशन के आसानी से घूम सकते हैं। चितकुल में छुट्टियां बिताने के लिए आपको कम से कम 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें आने जाने का खर्च, होटल का किराया और खाने पीने का खर्च शामिल है। आप इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए निजी कार से लेकर सरकारी बसों और ट्रेन इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

समुद्र तल से लगभग 3,450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चितकुल के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका पड़ता है, जबकि यहां दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला जैसे शहरों के लिए टैक्सी सुविधा भी उपलब्ध है। चितकुल घूमने का सबसे अच्छा समय जून से जुलाई महीने के बीच होता है, जहां आप भारत के आखिरी ढाबे में खाना खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर्यटकों के घूमने के लिए बसपा नदी, बौद्ध मंदिर, सेब के बाग और चितकुल फोर्ट जैसी कई जगहें मौजूद हैं।

तो ये थे भारत के वह 10 मशहूर हिल स्टेशन (10 famous hill stations of India), जहां आप गर्मियों की बजट फ्रेंडली छुट्टियां बिता सकते हैं। इन जगहों पर आपको न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलेगी, बल्कि शहर की गर्मी से दूर ठंडी जलवायु में वक्त बिताने का मौका भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें – बेड के गद्दे में सेट हो जाता है ये खास AC, मिनटों में देगा शानदार कूलिंग, दाम भी है बेहद कम

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular