Vande Metro : दिल्ली, मुंबई कोलकाता जैसे महानगरों में मेट्रो सिटी से सटे शहर को जोड़ने के लिए कई उपनगरीय पैसेंजर और लोकल ट्रेन चलती हैं। प्रतिदिन लाखों व्यक्ति अपने नौकरी, व्यापार या अन्य कामों के लिए लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। ये लोकल ट्रेन दित्तीय श्रेणी की गाड़ियां हैं इसलिए इनमें कम सुविधाएं उपलब्ध होती है और भीड़ भाड़ भी ज़्यादा होती है। अगर आप भी इन लोकल ट्रेनों में सफ़र कर के परेशान हो गए हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
शुरू होगी Vande Metro Train
केंद्र सरकार 2023-24 वित्तीय बजट में वंदे मेट्रो का प्लान पेश की थी। यह वंदे भारत ट्रेन का छोटा स्वरूप है, जिसे कम दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस ट्रेन के जरिए 100 किलोमीटर से कम दूरी के दो शहरों को जोड़ा जाएगा। रेलवे का प्लान है कि वंदे मेट्रो (Vande Metro Train) को बड़े शहरों में 50 से 60 किलोमीटर के बीच चलाया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी प्रीमियम क्वालिटी की सुविधाएं
वंदे मेट्रो (Vande Metro Train) एक लग्जरी ट्रेन होगी। इस ट्रेन के जरिए रेलवे लोकल नौकरीपेशा करने वाले लोगों को प्रीमियम क्वालिटी देने की तैयारी कर रही है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकित होगी और इसमें 300 यात्रियों के लिए जगह होगी। इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, एलएसडी डिस्प्ले, सीसीटीव कैमरा, एमरजेंसी टॉक बैक इत्यादि सुविधाएं होंगी। उम्मीद है, इस साल के दिसंबर तक ट्रायल बेसिस पर चलाई जाएगी और अगले साल के शुरुआती महीनों में पैसेंजर मेमू की जगह वंदे मेट्रो में सफ़र कर सकेंगे।
Read Also: स्लीपर और AC कोच में सफर कर रहे यात्रियों के लिए लागू हुआ नया नियम, जान लें नहीं तो हो जाएंगे परेशान