HomeTravelकम बजट में उठाना चाहते हैं घूमने फिरने का आनंद, तो इन...

कम बजट में उठाना चाहते हैं घूमने फिरने का आनंद, तो इन 9 टिप्स को जरूर करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to travel on a budget : हर इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेकर घूमना चाहता है, क्योंकि इससे न सिर्फ माइंड फ्रेश होता है बल्कि दुनिया भर में मौजूद खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी भी प्राप्त होती है।

लेकिन देश या विदेश में घूमना मजेदार होने के साथ-साथ काफी खर्चीला भी होता है, जिसकी वजह से अक्सर कुछ लोग बजट की वजह से घूमने का प्लान कैंसल कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप कम बजट (Low Budget Traveling) में भी आसानी से घूमने फिरने का आनंद उठा सकते हैं।

How to travel on a budget

टिकट बुक करते समय बरतें सावधानी

अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जाहिर-सी बात है कि शहर से बाहर जाने के लिए आपको ट्रेन या फिर फ्लाइट की टिकट बुक करनी पड़ेगी। ऐसे में आपको ट्रिप की तारीख से कम से कम 10 से 15 दिन पहले टिकट बुक कर लेनी चाहिए, जिससे कम दामों में बुकिंग हो जाती है। इसे भी पढ़ें – भारत के इन 5 आश्रमों में मिलती है रहने और खाने की Free सुविधा, ट्रिप पर खर्च नहीं होंगे ज्यादा पैसे

लेकिन अगर आपका अचानक से ट्रिप पर जाने का मन कर रहा है, तो उस स्थिति में 2 या 3 दिन तक लगातार टिकट के दामों पर नजर रखें। आमतौर पर फ्लाइट के टिकट के दाम बढ़ते और कम होते रहते हैं, जिसकी वजह से आप कम दाम वाली टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा फ्लाइट में सफर करने के दौरान सुबह और शाम की टिकट महंगी होती है, जबकि दोपहर के टाइम उड़ान भरने वाली फ्लाइट के टिकट के दाम कम होते हैं। इसके अलावा अलग-अलग एयरलाइंस कंपनी के टिकट अमाउंट को चेक करने के बाद ही सबसे बेहतरीन डील लें, जिससे टिकट में ही काफी पैसे बच जाते हैं।

होटल बुकिंग के दौरान रखें खास ध्यान

आज कल ज्यादातर लोग होटल रूम की बुकिंग ऑनलाइन कर देते हैं, क्योंकि उन्हें कम दामों में अच्छी डिल मिल जाती है। लेकिन यहाँ अक्सर ग्राहक से सबसे बड़ी गलती यह हो जाती है कि वह मैन सिटी और घूमने फिरने वाली जगह से होटल की दूरी चेक करना भूल जाता है।


ऐसे में अगर आपको सस्ते दामों पर होटल में रूम मिल जाता है, लेकिन होटल मैन सिटी से दूर है तो उस स्थिति में आपको शहर में घूमने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ेंगे। उस स्थिति में होटल रूम के पैसे बचाने के चक्कर में आप ट्रैवल में ज्यादा पैसे खर्च कर देंगे और आपका बजट ऑटोमेटिक बढ़ जाएगा।

इसलिए जब भी कभी आप होटल की ऑनलाइन बुकिंग करे, तो हमेशा मैन सिटी से उसकी दूरी का ध्यान रखें। इसके साथ ही अगर आपको थोड़े ज्यादा पैसों में सिटी के आसपास ही होटल मिल रहा है, तो उसे बुक कर लें। क्योंकि ऐसा करने से शहर में ट्रैवल करने का खर्च बच जाएगा और बिना टैक्सी के आसानी से घूम सकते हैं। इसे भी पढ़ें – भारत के इन हिल स्टेशनों में मौजूद हैं सरकारी गेस्ट हाउस, कम बजट में ठहर सकते हैं पर्यटक

कम से कम वाहनों का इस्तेमाल

किसी दूसरे शहर या फिर पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए अक्सर लोग टैक्सी बुक कर लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा किराया देना पड़ता है। ऐसे में अगर आप दूसरे शहर या पहाड़ को अच्छी तरह से घूमना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा पैदल सफर करें।

भारत में ऐसे बहुत से शहर मौजूद हैं, जो छोटी-छोटी गलियों के बीच बसे हुए हैं। ऐसे में इन गलियों में घूमने के लिए आपको पैदल यात्रा करनी होगी, इसके अलावा पहाड़ों में गाड़ी से सफर करने के बजाय आप ट्रैकिंग करते हुए घूम सकते हैं। इससे न सिर्फ ट्रैवल का खर्चा बचता है, बल्कि आप उस शहर और जगह को भी अच्छी तरह से एक्सपोलर कर पाते हैं।

पीने का पानी हमेशा रखें साथ

अक्सर लोग घूमते वक्त स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें खरीद लेते हैं, लेकिन पीने के पानी का ख्याल बहुत ही कम लोगों को आता है। ऐसे में अगर आप घूमने के लिए निकले हैं, तो हमेशा अपने साथ पानी की एक बोतल जरूर रखें। इतना ही नहीं पानी की बोतल खत्म होने पर उसे फेंकने की जरूरत नहीं है, बल्कि शहर में नल या पानी बेचने वालों से दोबारा से बोतल को भरवा लें।

ऐसा करने से पीने के पानी के लिए बार-बार नई बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है, जबकि इससे ट्रैवल का खर्चा भी काफी हद तक कम हो जाता है। अगर आप पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं, तो पानी की बोतल बिल्कुल भी न खरीदें। क्योंकि वहाँ पहाड़ों के बीच से बहने वाला पानी हमेशा साफ और शुद्ध होता है, जिसे आप पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स

महंगे होटल में न करें कमरा बुक

दूसरे शहर में घूमने के लिए जाते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप उस जगह पर सिर्फ 3 से 4 दिन ही रूकने वाले हैं, जिसके बाद आपको वापस अपने घर लौटाना होगा। इसलिए कम बजट में घूमने के दौरान कभी भी महंगे होटल में रूम बुक नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप दिन भर घूमने के लिए होटल से बाहर रहेंगे।


ऐसे में खाली पड़े कमरे के लिए ज्यादा किराया देना बिल्कुल भी बुद्धिमानी का काम नहीं होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सस्ते और गंदे होटल में कमरा बुक करें। बल्कि आपको अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए नॉर्मल रेंज वाले होटल में कमरा बुक करना चाहिए, जिससे पैसों की काफी बचत होती है।

अवन, फ्रिज या रसोई वाला कमरा करें बुक

अगर आपको होटल के कमरे में फ्रिज या अवन जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं, तो उसकी वजह से आपको काफी ज्यदा फायदा मिल सकता है। दरअसल दूसरे शहर में अक्सर खाने पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं, जिसकी वजह से आप चाहे तो अपना मनपसंद खाना बनाकर ले जा सकते हैं और कमरे मौजूद फ्रिज में रखकर उसे 2-3 दिन तक यूज कर सकते हैं।

खाना गर्म करने के लिए अवन या फिर रसोई की सुविधा है, तो इससे भी काफी ज्यादा पैसे बच जाते हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए दूध और पानी गर्म करने के लिए बार-बार होटल की एक्स्ट्रा सर्विस नहीं लेनी पड़ती है, जिसकी वजह से बिल की कीमत में काफी कमी हो जाती है।

घूमने के साथ कमाए पैसा

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो हर महीने नई-नई जगह पर घूमकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप उस जगह पर फोटोग्राफी कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया और ब्लॉग पर अपना यात्रा वृतांत लिख सकते हैं, जिन्हें ट्रैवलिंग वेबसाइट पर अच्छे दामों में बेचा जा सकता है। इसे भी पढ़ें – वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हैं तो, आसपास मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर एक बार जरूर जाए घूमने

इसके अलावा आप शहर की प्रसिद्ध इमारतों और जगहों के बारे में स्टोरी लिख सकते हैं, जिसके बेचकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। जबकि आज के दौर में सोशल मीडिया पर फूड या ट्रैविल ब्लॉगिंग करके भी कमाई की जाती है, जिसकी वजह से आपके घूमने का खर्च आसानी से निकल जाएगा।

पॉपुलर साइट्स से न करें बुकिंग

फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए लोग अक्सर पॉपुलर या प्रसिद्ध वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, जो कहीं न कहीं ग्राहक से ज्यादा पैसे वसूल कर लेती हैं। ऐसे में किसी भी लोकप्रिय वेबसाइट से होटल या फ्लाइट की बुकिंग करने से पहले अन्य वेबसाइट्स को भी खंगाल लें, जिसकी वजह से आपको अच्छी और सस्ती डिल्स मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं।

लोकल मार्केट से करें शॉपिंग

अगर आप किसी दूसरे शहर में घूमने के लिए गए हैं, तो प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बार लगी मार्केट या स्टॉल से कभी भी खरीददारी न करें। दरअसल इन जगहों पर छोटे से छोटे सामान को ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है, जिसकी वजह से ग्राहक अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपनी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए कोई सामान या गिफ्ट खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए शहर के लोकल मार्केट में जरूर घूमें। इस तरह की मार्केट में सामान्य लोग खरीददारी करते हैं, जिसकी वजह से वहाँ बिकने वाली चीजों की कीमत काफी कम होती है।

इस तरह इन छोटे-छोटे टिप्स एंड ट्रिक्स (Low Budget Travelling Tips) को आजमा कर आप हर ट्रिप के दौरान अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं और एक बजट फ्रेंडली ट्रिप का आनंद भी उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इन झरनों के सामने फेल है पहाड़ों के वॉटरफॉल, मॉनसून में एक बार जरूर जाए घूमने

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular