HomeमनोरंजनHappy Birthday Sunny Deol : सनी देओल मना रहे हैं अपना 65वां...

Happy Birthday Sunny Deol : सनी देओल मना रहे हैं अपना 65वां जन्मदिन, भाई बॉबी देओल ने खास अंदाज में किया विश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sunny Deol Happy Birthday : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अलग अंदाज की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं, जिन्होंने 90 के दशक में ढेर सारी सुपर हिट फिल्मों में काम किया था। ऐसे में सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

सनी देओल (Sunny Deol) का जन्म 19 अक्टूबर 1957 में पंजाब के लुधियाना में स्थित साहनेवाल में हुआ था, जो मूल रूप से पंजाबी जाट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं, जिनके मशहूर होने के बाद उनकी फैमिली मुंबई में शिफ्ट हो गई थी। इस तरह सनी देओल की परवरिश और पढ़ाई लिखाई मुंबई में पूरी हुई, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बतौर हीरो ज्वाइन कर लिया था। सनी देओल अपने बेबाक अंदाज और भारी भरकम डॉयलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी कई फिल्में सुपर हिट हुई थी।

sunny deol and bobby deol

बॉबी देओल ने किया भाई को बर्थ डे विश

बी टाउन के दूसरे भाईयों की तरह सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) में भी खास बॉंडिंग देखने को मिलती है, जिसकी वजह से यह भाई अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट हो जाते हैं। ऐसे में बड़े भाई के जन्मदिन के मौके पर बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बर्थ डे की शुभकामनाएँ दी हैं।

इस मौके पर बॉबी देओल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि आई लव यू भैया, जन्मदिन मुबारक हो। इसके साथ ही बॉबी देओल ने सनी के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों भाईयों की बॉंडिंग साफ नजर आ रही है। बॉबी देओल के अलावा एक्टर चंकी पांडे ने भी सनी देओल को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।

सनी देओल का असली नाम

भले ही बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) का नाम बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह उनका असली नाम नहीं है। दरअसल सनी देओल के जन्म के समय उनका नाम अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) रखा गया था, जबकि घर में सभी उन्हें प्यार से सनी बुलाते थे।

ऐसे में सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत भी इसी नाम से की, क्योंकि वह इस नाम को अपने लिए लक्की मानते थे। इस तरह सनी देओल का निके नेम ही उनकी पहचान बना गया, जिन्होंने साल 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था और उन्होंने गदर, घायल, इंडियन और बॉर्डर जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम करके खूब सुर्खियाँ बटौरी।

लोकसभा सदस्य हैं सनी देओल

इतना ही नहीं बॉलीवुड में एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद सनी देओल (Sunny Deol) ने राजनीति में भी कदम रखा था, जिसके लिए उन्होंने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल करके लोकसभा सदस्य बनने में कामयाब रहे।

अगर सनी देओल (Sunny Deol) की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 1984 में पूजा से शादी की थी जो एक एनआरआई थी। सनी देओल और पूजा के दो बेटे हैं, जिसमें से उनका बड़ा बेटा करन देओल फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें – Pushpa 2 : ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, फिल्म के सेट से आई पहली तस्वीर, इस दिन होगी रिलीज

Drishyam 2 Trailer : दृश्यम 2 की ट्रेलर में है भरपूर सस्पेंस, 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में एक बार फिर छिड़ेगा तब्बू और अजय देवगन में जंग

Doctor G Review : डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, जानें कैसी है फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular