HomeTravelये हैं उत्तराखंड के 3 सबसे खूबसूरत झरने, नए साल के मौके...

ये हैं उत्तराखंड के 3 सबसे खूबसूरत झरने, नए साल के मौके पर जरूर जाए देखने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में मौजूद हिल स्टेशनों की अपनी अलग ही खूबसूरती है, जिसे देखने और महसूस करने के लिए लोग दूर-दूर से पहाड़ों में छुट्टियाँ मनाने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस नए साल के मौके (Happy New Year 2023) पर पहाड़ों घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उत्तराखंड जाने के बारे में सोचना चाहिए।

उत्तराखंड में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल, नदियों और प्राकृतिक सुंदरता की अलग ही बात है, जहाँ पहाड़ों से नीचे गिरते झरने को देखना पर्यटकों का सपना होता है। ऐसे में आपको उत्तराखंड में मौजूद 3 झरने जरूर देखने चाहिए, जो आपके ट्रिप में चार चांद लगा देंगे।

रांथी झरना

उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिले में स्थित धारचूला गाँव में एक बहुत ही खूबसूरत झरना मौजूद है, जिसे रांथी फॉल्स के नाम से जाना जाता है। इस झरने के आसपास प्राकृतिक का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जबकि रांथी फॉल्स के पास से आप पड़ोसी देश नेपाल का बेहतरीन दृश्य भी देख सकते हैं।

Read Also: दिल्ली के बेहद करीब मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, सिर्फ 1,000 रुपए लगता है किराया

टाइगर फॉल्स

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित चकराता एक छोटा-सा गाँव है, जहाँ के हरे भरे जंगलों के बीच एक छिपा हुआ बेहतरीन झरना मौजूद है। इस झरने को टाइगर फॉल्स के नाम से जाना जाता है, जहाँ तक पहुँचने के लिए चकराता गाँव से 5 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इस झरने की ऊंचाई 312 फीट है, जहाँ आपको प्रकृतिक का बेहतरीन नजारा देखने का मौका मिलेगा।

अत्रि मुनि फॉल्स

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ प्रकृतिक के बेहतरीन नजारे दिखाई देते हैं। चोपता में अत्रि मुनि फॉल्स काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसका सम्बंध धार्मिक ग्रंथों से है। इस झरने को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से चोपता आते हैं, जिसकी खूबसूरती अपने आप में बेहद मनमोहक है।

Read Also: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका बिल्कुल न करें मिस, सर्दी के सीजन में होती है अलग रौनक

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular