HomeTravelदिल्ली के बेहद करीब मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, सिर्फ 1,000 रुपए...

दिल्ली के बेहद करीब मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, सिर्फ 1,000 रुपए लगता है किराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hill Station Near Delhi: सर्दी के मौसम में हिल स्टेशन में घूमने का अलग ही मजा है, जहाँ ठंडी जलवायु के साथ बर्फबारी का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है। ऐसे में साल के आखिर में ज्यादातर लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं, जहाँ फैमिली, फ्रेंड्रस और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं और इन छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पड़े। आज हम आपको उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली और एनसीआर से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं।

नैनीताल

अगर आप दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं, तो आपके लिए नैनीताल एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट साबित हो सकता है। दिल्ली से नैनीताल की कुल दूरी 310 किलोमीटर है, जहाँ आप कार, बाइक, बस और कैब से जा सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल पहुँचने में प्रति व्यक्ति 800 से 1, 000 रुपए का किराया लगता है, जहाँ आप प्राकृतिक खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं।

Read Also: गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

मसूरी

दिल्ली से मसूरी भी काफी पास पड़ता है, जो 313 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप कार से मसूरी जाते हैं, आपको वहाँ पहुँचने में 6 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। वहीं बस के जरिए दिल्ली से मसूरी जाने का किराया 1,000 रुपए के आसपास है, जहाँ शांति के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का अपना अलग मजा है।

देहरादून

दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए देहरादून भी नजदीकी हिल स्टेशन साबित हो सकता है, जो 279 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह में आपको बेहतरीन प्राकृतिक नजारे और पहाड़ों की खूबसूरती नजर आएगी, जो आपके वेकेशन में चार चांद लगा देंगे।

शिमला

अगर आप शिमला की ठंड और बर्फबारी के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली से शिमला पहुँचने में 9 से 10 घंटे लग सकते हैं। दिल्ली से शिमला की कुल दूरी 405 किलोमीटर है, ऐसे में अगर आप बस से यात्रा करते हैं तो सिर्फ 1, 000 रुपए किराया देना होगा।

Read Also: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका बिल्कुल न करें मिस, सर्दी के सीजन में होती है अलग रौनक

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular