Best Places to visit in May: किसी भी जगह में घूमने के लिए बजट एक अहम भूमिका निभाता है, जिसके तहत पर्यटक रहने, खाने पीने और शॉपिंग जैसी चीजों पर पैसे खर्च करते हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट में समर वेकेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको दिल्ली एनसीआर के नजदीक स्थित बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में सोचना चाहिए।
नैनीताल
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहाँ आप गर्मी की छुट्टियों में बजट फ्रेंडली ट्रिप इंज्वाय कर सकते हैं। इस जगह पर आप नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं, जबकि नैना देवी मंदिर, बॉटनिकल गार्डन और स्नो प्वाइंट में घूमने आनंद उठा सकते हैं।
Read Also: गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें
मसूरी
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी उत्तराखंड के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जहाँ आप कम पैसे खर्च करके शानदार छुट्टियाँ बिता सकते हैं। इस हिल स्टेशन में कैम्प्टी फॉल, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा जैसे टूरिस्ट स्पॉट काफी फेमस हैं, जबकि यहाँ पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ का भी आनंद उठाया जा सकता है।
शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला में साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, जहाँ आप खूबसूरत वादियों के बीच छुट्टियाँ मना सकते हैं। शिमला में कुफरी, मॉल रोड, जाखू मंदिर समेत कई चर्चित पर्यटन स्थल हैं, जबकि यहाँ आप पारंपरिक भोजन के साथ टॉय ट्रेन में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।
दार्जिलिंग
गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जहाँ आप टी गार्डन से लेकर सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान में घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा दार्जिलिंग की हरी भरी वादियों के बीच ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही अनुभव होता है।
केरल
केरल में आप हरे भरे पहाड़ों से लेकर समुद्र के किनारे तक हर प्रकार की जगह पर आसानी से घूम सकते हैं, जहाँ आप कन्नू, मुन्नार और वायनाड जैसी जगहों पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं। इतना ही नहीं केरल में कई प्राचीन मंदिर भी स्थित है, जो पूरे भारत में विख्यात हैं।