Beaches in Rishikesh: समुद्र या बीच का नाम सुनते ही आम लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल गोवा का आता है, जो एक परफेक्ट हॉलि-डे डेस्टिनेशन है। लेकिन गोवा जाने के लिए लंबे वीकेंड या फिर ज्यादा छुट्टियों की जरूरत होती है, जिसकी वजह से कई लोग गोवा जाने से परहेज करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी समुद्र के किनारे मौज मस्ती करने का सपना देखते हैं, तो आपका यह ख्वाब पूरा हो सकता है और इसके लिए आपको गोवा जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हम आपको ऋषिकेश में स्थित कुछ मजेदार बीचेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ दिल्ली एनसीआर के लोग वीकेंड पर ढेर सारा फन कर सकते हैं।
ऋषिकेश गोवा बीच
ऋषिकेश में स्थित गोवा बीच पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है, जहाँ पहुँचते ही आपको गोवा की फीलिंग आने लगेगी। इस जगह पर बेहतरीन सुकून और शांति का एहसास होता है, जबकि कपल्स के लिए यह बीच किसी जन्नत से कम नहीं है। कई लोग यहाँ पिकनिक मनाने और फोटोशूट करवाने के इरादे से भी आते हैं, जो अपने आप में एक अलग फन देता है।
Read Also: दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है मिनी लद्दाख, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
वशिष्ठ गुफा बीच
कई लोगों को लगता है कि ऋषिकेश सिर्फ आश्रम और रिवर राफ्टिंग के लिए ही मशहूर है, लेकिन इस जगह पर वशिष्ठ गुफा बीच भी मौजूद है। इस जगह पर आपको समुद्र के किनारे छुट्टियाँ बिताने का एहसास होगा, जबकि आध्यमिक दुनिया से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। वशिष्ठ गुफा बीच पर भरपूर मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है, जबकि यहाँ आप ट्रेकिंग आनंद उठाते हुए गुफा तक पहुँच सकते हैं।
आपको बता दें कि वशिष्ठ गुफा के अंदर एक मंदिर भी है, जहाँ श्रद्धालु पूजा करने के लिए जाते हैं। इस गुफा में प्रवेश करते ही आपको अद्भुत ऊर्जा का आभास होगा, जबकि यहाँ कई लोग मेडिटेशन कर मन की शांति भी प्राप्त करते हैं। इस जगह पर सफेद रेत और विशाल कंकड से ढका हुआ इलाका देखने को मिलता है, जहाँ पहुँचते ही आपको गोवा वाली फिलिंग आने लगेगी।
कौड़ियाला बीच
ऋषिकेश से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा-सा गाँव स्थित है, जो नाइट कैंपिंग और कौड़ियाला बीच के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। इस जगह पर आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद उठा सकते हैं, जबकि बीच के किनारे रात को कैंप में स्टे कर सकते हैं। कौड़ियाला बीच कपल्स और दोस्तों के लिए काफी अच्छी जगह है, जहाँ जाने के लिए मार्च से जून महीने तक का समय सबसे बेहतरीन होता है।
शेरपा कैंप बीच
ऋषिकेश से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर शेरपा एडवेंचर कैंप मौजूद है, जिसके पास ही एक छोटा लेकिन शानदार बीच देखने को मिलता है। इस बीच तक पहुँचने के लिए मुख्य सड़क से लगभग 600 मीटर की ट्रेकिंग करनी पड़ती है, जबकि इस दौरान आपको टेढ़े मेढ़े रास्ते और सीढ़ियों से होकर गुजरना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही आप शेरपा कैंप बीच पर पहुँचेंगे, आपकी मेहनत सफल हो जाएगी और प्रकृति का बेहद मनमोहक नजारा आपकी आंखों के सामने होगा।
नीम बीच
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने के मकसद से जाने वाले पर्यटकों ने कभी न कभी नीम बीच का नाम जरूर शुरू होगा, जो सफेद रेत से ढका हुआ एक खूबसूरत-सा बीच है। यह बीच चारों तरफ से पहाड़ों से ढका हुआ है, जहाँ नीले पानी पर सूर्य की रोशनी पड़ते ही वह मोतियों की तरह चमकने लगता है। राफ्टिंग के दौरान नीम बीच आखिरी प्वाइंट होता है, जहाँ आप प्रकृतिक के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं।