HomeIndiaजानिए किस कारण ताबड़तोड़ बिकने वाली Rajdoot मार्केट से हो गई गायब,...

जानिए किस कारण ताबड़तोड़ बिकने वाली Rajdoot मार्केट से हो गई गायब, 33 वर्ष पुराना वीडियो हो गया वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajdoot Motorcycle: मार्केट में लॉन्च हुए किसी भी नए प्रोडक्ट की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए कंपनियाँ कई तरीके आजमाती हैं। इनमें से एक तरीका यह भी है कि अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए कंपनियाँ कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की मदद लेती हैं। Rajdoot Bike के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिसका प्रचार जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र किया करते थे। सोशल मीडिया पर 33 साल पुरानी वीडियो फिर से वायरल हुई है, जिसमें Rajdoot Bike के विश्वसनीयता और इसके ताकत के बारे में बताया गया है।

आज हम बात करने वाले हैं इसी बाइक के बारे में, जिसने एक समय खूब लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन अचानक से कहीं गायब हो गई। इसके पहले ज़रा बात कर लेते हैं वायरल वीडियो के बारे में।

बाइक पर ड्रिफ्ट करते दिखे धर्मेंद्र | Rajdoot Motorcycle Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र द्वारा प्रचारित Rajdoot Bike की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें धर्मेंद्र लाल रंग की शानदार लुक वाली राजदूत बाइक पर सवार हैं। इसमें वे ड्रिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं। धर्मेंद्र को इस वीडियो में बाइक पर भारी सामान ले जाते हुए भी दिखाया गया है, जिसमें एक्टर ने बताया है कि यह बाइक भारी सामानों को आसानी से उठा सकती है।

Read Also: 1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो गया 37 साल पुराना बिल

वीडियो में धर्मेंद्र ने यह भी बताया है कि इस बाइक को खरीदने के बाद मेंटेनेंस से जुड़ी किसी भी तरह की कोई झंझट नहीं है। यही कारण है कि लाखों की संख्या में लोग इस ब्रांड से जुड़े हुए हैं।

ऋषि कपूर ने भी किया Rajdoot बाइक का प्रचार

Rajdoot Bike की बात करें तो यह इंडिया के सबसे पुराने मोटरसाइकिल के ब्रांड में से एक है। राजदूत SHL M11 मोटरसाइकिल में 173 cc, 2-स्ट्रोक इंजन थी, जो 7.5 bhp का पावर और 12.7 Nm की टॉर्क पैदा कर सकती थी। 1970 के दशक में ऋषि कपूर ने ‘बॉबी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्हें राजदूत बाइक का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था।

इसके बाद इस बाइक की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसे बॉबी राजपूत भी कहा जाने लगा। अब बात करें इस बाइक के लोकप्रियता के कम होने की तो टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ते जाने से इंडियन मार्केट में कई शानदार बाइक्स की एंट्री होने लगी। इसके बाद इस बाइक की डिमांड भी कम हो गई और आखिर में कंपनी को इसे बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular